Advertisment

What is KYC: क्या होता है KYC? जानें क्या है नियम और क्यों है जरूरी

जब भी आप बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं तो आपको अपना पहचान-पत्र, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे तमाम जरूरी दस्‍तावेजो को जमा करना

author-image
Bansal news
What is KYC: क्या होता है KYC? जानें क्या है नियम और क्यों है जरूरी

What is KYC: जब भी आप बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं तो आपको अपना पहचान-पत्र, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे तमाम जरूरी दस्‍तावेजों को जमा करना होता है. KYC के तौर पर जमा किए जाने वाले ये दस्‍तावेज आपकी पहचान को पुख्‍ता करने के लिए होते हैं.

Advertisment

खाता खुलवाने के बाद भी समय समय पर KYC अपडेट के मैसेज आते रहते हैं. बैंकों के कहने पर लोग इसे अपडेट तो करा देते हैं, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें KYC के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. आज हम आपको KYC से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब दे रहे हैं.

क्या होता है KYC ?

KYC का मतलब नो योर कस्टमर ( Know Your Customer) है, ये कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रक्रिया होती है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत कस्टमर्स KYC फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि की फोटो कॉपी जमा करते हैं.

सभी कंपनियां, बैंक, सरकारी योजना एवं वित्तीय संस्थान अपने-इस डॉक्यूमेंट में ग्राहक से सम्बंधित जानकारी एकत्रित करते हैं, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना के होने पर उस व्यक्ति की पहचान की जा सके.

Advertisment

KYC के नियम

कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस के तहत कंपनियां या बैंक पहचान और पते के लिए अप्रूव्ड डॉक्यूमेंट्स की मांग करती है और ग्राहक के द्वारा एप्लीकेशन में दी गई जानकारियों को दस्तावेजों के साथ मिलाती है.

वहीं ग्राहकों को डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद ही बैंक की सेवाएं ऑफर की जा सकती है. सभी दस्तावेजों को अपडेट होना जरुरी है. KYC न होने पर बैंक या सर्विस प्रोवाइडर सेवा न देने का फैसला ले सकता है.

नियमों के तहत नए ग्राहकों और पुराने ग्राहकों दोनों को ही KYC की प्रक्रिया का पालन करना होता है. पुराने ग्राहकों को रिजर्व बैंक के द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार समय समय पर KYC अपडेट कराना पड़ता है.

Advertisment

क्यों जरूरी है KYC

KYC के जरिए संभावित रिस्क का आकलन करने के लिए ग्राहक की पहचान, एड्रेस और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के बारे में जानकारी एकत्र करना शामिल है. इसका प्रायमरी टार्गेट यह सुनिश्चित करना है कि बैंक, वित्तीय संस्थान या सर्विस प्रोवाइडर अनजाने में मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवादी फंडिंग या अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल नहीं हैं.

इन स्थितियों में बैंक दोबारा मांग सकता है KYC दस्‍तावेज

अगर आपने अकाउंट खुलवाते समय आधारकार्ड, पैनकार्ड, वोटर आई या ऐसा कोई जरूरी डॉक्‍युमेंट जमा नहीं किया है, जो वैलिड डॉक्युमेंट्स की मौजूदा सूची में शामिल हो, तो बैंक आपसे KYC के नए कागजात मांग सकता है.

इसके अलावा आपने KYC के तौर पर जो डाक्यूमेंट्स जमा किए उनकी वैधता समाप्‍त हो गई हो, तो इस कंडीशन में भी बैंक आपसे नए केवाईसी दस्‍तावेजों की मांग कर सकता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें 

Gogamedi Murder Case: करणी सेना अध्यक्ष हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Chanakya Neeti: चाणक्य की इन नीतियों में छिपा है जीवन का सार, आज ही अपनाएं

10 Dec 2023 Rashifal: इस राशि के जातक को आज काम के क्षेत्र में नए अवसरों की प्राप्ति होगी, जानें अपना आज का राशिफल

Weekly Horoscope 2023: ये सप्ताह इन दो राशियों के लिए होगा खास, बढ़ेंगे प्रेम संबंध, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

National Weather Update: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें आज देश में कैसा रहेगा मौसम

KYC Know Your Customer Customer Identification KYC Document KYC Rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें