/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/wwwwwwww4444444444444444.jpg)
Team India: टीम इंडिया आईसीसी खिताब के लिए पिछले 9 साल से इंतजार जारी है। आखिरी बार भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। 2023 विश्व कप से पहले टीम इंडिया पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलेगी। इससे पहले पांड्या ने बताया कि उनका इस साल एकमात्र Resoluton है विश्व कप जीतना।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा, " इस साल मेरा संकल्प है अपने देश के लिए विश्व कप जीतना। दुर्भाग्य से, हम इसे 2022 में नहीं बना सके, लेकिन हम इसे इस साल बेहतर तरीके से करना चाहते हैं।"
बती दें कि ICC T20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गया था। हार ने लाखों समर्थकों की विश्व कप जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर दिया था। भारत ने पिछले साल अगस्त से सितंबर तक हुए एशिया कप में भी खराब प्रदर्शन किया था और फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था। वहीं हाल ही में टीम इंडिया बांग्लादेश से भी वनडे सीरीज 2-1 से हार गई थी।
बता दें कि श्रीलंका के भारत दौरे में तीन टी20I और इतने ही वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी 2023 को मुंबई में खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 5 और 7 जनवरी को पुणे और राजकोट में खेला जाएगा। वनडे मुकाबले क्रमश: 10, 12 और 15 जनवरी को गुवाहाटी, कोलकाता और त्रिवेंद्रम में होंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें