Advertisment

Holy Saturday 2023: होली सैटरडे क्या है? जानिए ‘ईस्टर विजिल’ का इतिहास और महत्त्व

ईसाई धर्म में पिछले रविवार से लेकर ईस्टर के रविबार तक की अवधि को ‘ईस्टर वीक’ कहते हैं. इसमें होली सैटरडे (Holy Saturday) का खास महत्व है.

author-image
Bansal News
Holy Saturday 2023: होली सैटरडे क्या है? जानिए ‘ईस्टर विजिल’ का इतिहास और महत्त्व

Holy Saturday 2023: ईसाई समुदाय के लिए ईस्टर विजिल (Easter Vigil) का भी उतना महत्त्व है, जितना कि गुड फ्राइडे और ईस्टर का. यह गुड फ्राइडे के बाद और ईस्टर के रविवार से पहले आता है. इसे होली सैटरडे (Holy Saturday) भी कहते हैं.

Advertisment

जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि होली सैटरडे यानी पवित्र शनिवार ईसाई धर्मावलम्बियों के लिए एक बहुत ही खास और पवित्र दिन होता है.

यह भी पढ़ें: क्या है सीलबंद लिफाफा? क्यों सीलबंद लिफाफे के खिलाफ हैं CJI डी.वाई. चंद्रचूड़

क्यों खास है होली सैटरडे

गुड फ्राइडे के दिन प्रभु ईसा मसीह को सूली (क्रूस) पर चढ़ाया गया था, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी. माना जाता है कि उसके अगले दिन यानी शनिवार को प्रभु यीशु के शव को कब्र में लाया गया था. इस दिन को ही होली सैटरडे (Holy Saturday) कहा जाता है. साल 2023 में यह दिन 8 अप्रैल को पड़ रहा है. इस अवसर को ‘ईस्टर विजिल’ के रूप में मनाया जाता है.

Advertisment

गुड फ्राइडे और ईस्टर की तरह होली सैटरडे का एक खास महत्त्व है. इस दिन की प्रार्थना विशेष होती है, जिसमें प्रभु यीशु के बलिदान और उनकी शिक्षा को याद किया जाता है. मान्यता है, कि यीशु अपनी मृत्यु के तीसरे दिन जीवित हो उठे थे.

यह भी पढ़ें: TAJ Hotel : इस अपमान का बदला लेने के लिए टाटा ने बनाई थी ताज होटल , जानिए

कैसे मनाते हैं होली सैटरडे

प्रभु यीशु के जीवित होने की घटना एक अलौकिक घटना मानी जाती है. इस दिन की संध्या से चर्चों में विशेष प्रार्थना शुरू हो जाती है. बिशप, कार्डिनल और अन्य आस्थावान लोग पूरी रात जागते हैं. इसलिए इसे ईस्टर का जागरण यानी विजिल कहा जाता है. इस दिन को ग्रेट सैटरडे, ब्लैक सैटरडे और ईस्टर ईव के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन के अगले दिन यानी रविवार को ईस्टर मनाया जाता है.

Advertisment

आपको बता दें, ईसाई धर्म में पिछले रविवार से लेकर अगले रविवार यानी ईस्टर के दिन तक की अवधि को ‘ईस्टर वीक’ या ‘ऑक्टेव ऑफ़ ईस्टर’ (Easter Week or Octave of Easter) कहते हैं.

easter 2023 good friday 2023 holy saturday ईस्टर 2023 होली सैटरडे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें