Advertisment

Crush India Movement: आखिर क्या था क्रश इंडिया मूवमेंट, गदर-2 की कहानी में आएगा नजर

फिल्म में क्रश इंडिया मूवमेंट को दिखाया जाएगा, यानि फिल्म की कहानी इसके आस-पास बुनती नजर आती है। दरअसल ये मूवमेंट 1971 के दिसंबर का है।

author-image
Bansal News
Crush India Movement: आखिर क्या था क्रश इंडिया मूवमेंट, गदर-2 की कहानी में आएगा नजर

Crush India Movement: भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद की स्थिति तो बनी रहती है हाल में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म गदर 2 की चर्चा जहां पर तेज है वहीं पर इस फिल्म में क्रश इंडिया मूवमेंट को दिखाया जाएगा, यानि फिल्म की कहानी इसके आस-पास बुनती नजर आती है। दरअसल ये मूवमेंट 1971 के दिसंबर का है जब पाकिस्तान की वायुसेना के फाइटर जेट भारत में दाखिल हुए और एयरफोर्स स्टेशनों को निशाना बनाया। इसका नाम ऑपरेशन चंगेज था, आगे जानते है पूरी कहानी

Advertisment

युद्ध ने पाकिस्तान के ख्वाब को मिट्टी में मिलाया था

आपको बताते चलें, भारत -पाकिस्तान के बीच युद्ध की शुरूआत हो चुकी थी उस दौरान ही तीसरे युद्ध की महज एक शुरुआत से पाकिस्तान के हमलों को लेकर भारत जहां पर सतर्क था वहीं पर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार भी। पाकिस्तान के हमले पर भारत का प्रहार हमेशा के लिए मिट्टी में मिला देने जैसा था। इसके बाद से ही इसी ख्वाब के शुरूआत हुई जिसका नाम था ‘क्रश इंडिया।

पाकिस्तान की सड़कों पर नवंबर 1971 में विरोध प्रदर्शन जारी थे इस दौरान क्रश इंडिया के पोस्टर के साथ लोग चलते थे पाकिस्तान अवाम की मांग थी, भारत को आंतकवादी राष्ट्र घोषित किया जाए। पाकिस्तान, भारत से अलग होने के बाद बौखलाया हुआ था इसलिए बदले की मांग कर रहा था।

जानें क्यों गुस्से में थे पाकिस्तान अवाम

आपको बताते चलें, पाकिस्तानी अवाम का गुस्सा भारत को लेकर बड़ा ही उग्र था।  दिसंबर 1970 में पाकिस्तान आम चुनाव हुआ उस दौरान पाकिस्तान दो हिस्सों में विभाजित था. ऐसे में दो पार्टियों और दो नेताओं का अपना वर्चस्व भी था. पूर्वी पाकिस्तान के नेता थे शेख मुजीबुर्रहमान और पश्चिमी पाकिस्तान में जुल्फिकार अली भुट्टो का दबदबा था।

Advertisment

चुनाव में ऐसा हुआ कि, पूर्वी पाकिस्तान की 169 सीटों में से 167 सीटों पर शेर मुजीबुर्रहमान की पार्टी पाकिस्तान आवामी लीग ने जीत हासिल की, जबकि जुल्फिकार अली भुट्टो की पीपीपी को पश्चिमी पाकिस्तान में 138 में से 86 सीटें ही मिलीं। इस चुनाव से ही विवाद की स्थिति बन गई थी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर मचा बवाल

यहां पर शेख मुजीबुर्रहमान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री न बनाए जाने का विरोध हुआ उस दौरान सेना ने समर्थकों पर अत्याचार किए इस बीच ही पूर्वी पाकिस्तान ने मदद की आस में भारत की ओर देखा।

भारत ने भी निराश नहीं किया और पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे दमन को न सिर्फ रोका, बल्कि बांग्लादेश को आजादी भी दिलाई. भारत के इसी कदम का गुस्सा पाक की जनता ने क्रश इंडिया मूवमेंट से निकाला था.

Advertisment

ये भी पढ़ें 

Akshay Kumar React on Manipur Violence: हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, मणिपुर की घटना पर बोले खिलाड़ी कुमार

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, IMD का आया ये अलर्ट

Raj Kundra Pornography Case Film: अपनी फिल्म में खुद एक्टिंग करेंगे राज कुंद्रा, जेल की जर्नी पर बनेगी फिल्म

FIFA Women’s World Cup 2023: आज से विमेंस फुटबॉल के महाकुंभ का होगा आगाज, न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच होगा मुकाबला

Advertisment

PM Rishi Sunak Apology: एलजीबीटी पूर्व सैनिकों के साथ व्यवहार पर पीएम सुनक ने मांगी माफी, जानें इस खबर में

Crush india movement shown in Gadar 2 know all about it, Gadar 2, Sunny deol Ameesha Patel, Sunny deol, Bangladesh, Indo pak war 1971, Operation Changez, क्रश इंडिया

Bangladesh Sunny Deol Gadar 2 Indo Pak War 1971 Crush india movement shown in Gadar 2 know all about it Operation Changez Sunny deol Ameesha Patel क्रश इंडिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें