Flight: बीते मंगलवार को नई दिल्ली से सिडनी जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में गंभीर टर्बुलेंस की घटना सामने आई। जिसकी वजह से फ्लाइट में बैठे 7 यात्री घायल हो गए है। मामला सामने आने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: UP News: माफियाओं के बाद अब ड्रग्स सिंडिकेट को मिट्टी में मिलाने की तैयारी में CM योगी, लिया ये बड़ा फैसला
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की उड़ान AI-302 मंगलवार दोपहर नई दिल्ली, भारत में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिडनी के लिए रवाना हुई। लेकिन उड़ान के बीच में फ्लाइट में गंभीर एयर टर्बुलेंस हुआ, जिसमें सात यात्रियों को मामूली चोटें आई है। हालांकि, विमान में सवार एक डॉक्टर और नर्स के साथ केबिन क्रू ने घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया। फ्लाइट बुधवार सुबह सिडनी एयरपोर्ट पर पहुंची।
क्या होता है एयर टर्बुलेंस?
एयर टर्बुलेंस को आम भाषा में हवा में अशांति होना होता है। यह फ्लाइट के साथ उस वक्त देखने को मिलता है जब हवा बेहद तेज और अलग-अलग दिशाओं में एक साथ बहने लगता है। बता दें कि ऊचाई पर हवा आमतौर पर स्थिर रहती है। जो विमानों को आराम से उड़ने में मदद करती है। वहीं, जब हवा स्थिर होने की बजाय ऊपर और नीचे एक साथ बहने लगती है तो फ्लाइट को उड़ने में परेशानी होने लगती है जिस वजह से एयर टर्बुलेंस होता है। टर्बुलेंस के दौरान विमान तेजी से हिलने लगता है वहीं कभी कभी विमान नीचे भी आने लग जाता है।
यह भी पढ़ें: Air India Flight Big Breaking: अचानक हवा में झटके खाने लगी फ्लाइट, कई यात्री हुए घायल
दो साल में यह दूसरी घटना
बता दें कि पिछले दो साल में गंभीर अशांति या एयर टर्बुलेंस की यह दूसरी घटना है। पिछले साल 1 मई को, 195 यात्रियों को ले जा रही मुंबई-दरभंगा स्पाइसजेट की उड़ान में गंभीर एयर टर्बुलेंस हुई, जिससे यात्रियों को चोटें आईं थी।