Advertisment

IRCTC Tour Package Benefits: अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे है तो जान ले इन सुविधाओं के बारे में, मिलेगा ये बेनिफिट

IRCTC Tour Package Benefits: मानसून में हर कोई घूमने का प्लान बनाता है और आईआरसीटीसी से ट्रैवल करना आजकल आम बात हो गई है।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Tour Package Benefits: अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे है तो जान ले इन सुविधाओं के बारे में, मिलेगा ये बेनिफिट

हाइलाइट्स

  • IRCTC टूर पैकेज से यात्रा करना कितना और क्यों अच्छा है
  • IRCTC टूर पैकेज से यात्रा करना काफी लोकप्रिय हो रहा है 
  • आईआरसीटीसी से यात्रा करने पर तैयारियों से बच सकते हैं 
Advertisment

IRCTC Tour Package Benefits: मानसून में हर कोई घूमने का प्लान बनाता है और आईआरसीटीसी से ट्रैवल करना आजकल आम बात हो गई है।

हर कोई इस पैकेज से बहुत आराम से घूमना तय कर रहा है। अब बता दें की इस तरह के टूर पैकेज कई ट्रैवल एंजसी भी लेकर आती है।

इसलिए लोगों को भारतीय रेल और निजी ट्रैवल एजेंसी में से किससे यात्रा की जाए। इसे समझना मुश्किल हो जाता है।

Advertisment

ऐसे लोगों के लिए हमारे पास कुछ ऐसे टिप्स है, जिसकी मदद से आप समझ पाएंगे कि भारतीय रेल आपको यात्रा में क्या-क्या सुविधाएं देता है और फिर यह तय करना काफी आसान हो जाएगा कि हमें किससे ट्रैवल करना चाहिए।

IRCTC पैकेज से यात्रा करने पर मिलने वाली सुविधा

नहीं करनी पड़ती है एक्स्ट्रा प्लैनिंग

भारतीय रेल के पैकेज से यात्रा करना पर आप यात्रा की तैयारियों के झंझट से बच जाते हैं।

सुविधाजनक और प्लानिंग में आसान

IRCTC टूर पैकेज में यात्रा की पूरी प्लानिंग पहले से ही कर दी जाती है। इसमें यात्रा के टिकट, होटल बुकिंग, खाने-पीने की व्यवस्था, और कौन-कौन पर्यटन स्थलों पर घूमने है सब कुछ शामिल होता है।

Advertisment

पैकेज में ही मिलती है होटल की सुविधा

इसमें आपको यह नहीं सोचना होगा कि कौन से होटल में रात गुजारें। क्योंकि आपके लिए एक अच्छे होटल की सुविधा भारतीय रेल ने की होती है।

आपको होटल के लिए खुद से बुकिंग नहीं करनी होगी। जब आप पैकेज टिकट बुक करेंगे, तो साथ में आपको होटल की सुविधा मिलेगा।

कैब और बस की भी मिलेगी सुविधा

जब आप अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको घूमने के लिए अलग से कैब, ऑटो या स्कूटी रेंट पर लेनी पड़ती है। लेकिन भारतीय रेल में आपको ऐसा नहीं करना होगा।

Advertisment

आप जब पैकेज टिकट बुक करेंगे, तो भारतीय रेल आपको जगह-जगह घुमाने का भी जिम्मा लेगा।

इसमें आपको घुमाने के लिए कैब और बस की सुविधा भी मिलेगी। ऐसे में आपको कैब या ऑटो के चक्कर में नहीं पड़ना होगा।

सुरक्षा की भी मिलती है गारंटी

IRCTC टूर पैकेज के साथ यात्रा करना सुरक्षित और विश्वसनीय होता है। IRCTC एक सरकारी संगठन है, इसलिए इसकी सेवाओं पर भरोसा किया जा सकता है

आईआरसीटीसी देता है गाइड सेवा भी 

IRCTC टूर पैकेज में गाइड की सेवाएं भी शामिल होती हैं, जो आपको हर स्थल की जानकारी देते हैं। गाइड की सहायता से आप हर पर्यटन स्थल के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

समय की भी होती है बचत

जब आप अकेले यात्रा करते हैं, तो रेलवे स्टेशन से होटल तक जाने के लिए आपको अलग से कैब या ऑटो लेना पड़ता है।

फिर घूमने के बाद वापस रेलवे स्टेशन से शहर की तरफ जाने के लिए भी कैब बुक करनी पड़ती है, लेकिन भारतीय रेल के पैकेज में ऐसा नहीं है।

आपको होटल तक लाने और ले जाने का काम भी भारतीय रेल का ही है।

यह भी पढ़ें: IRCTC Rajasthan Package: राजस्थान के लिए शानदार एयर टूर पैकेज, खाने की फैसिलिटी के साथ रुकने की भी सुविधा मुफ़्त

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें