Advertisment

अगर आप एक महीने के लिए चॉकलेट खाना छोड़ दें तो आपके शरीर पर क्या असर पड़ता है?, जानें यहां

जिनको चॉकलेट खाना खूब पसंद होता है उनके लिए चॉकलेट छोड़ना एक सपने की तरह है। ऐसे लोगों के लिए हम इस आर्टिकल के जरिए एक चैलेंज दे रहे हैं

author-image
Bansal news
अगर आप एक महीने के लिए चॉकलेट खाना छोड़ दें तो आपके शरीर पर क्या असर पड़ता है?, जानें यहां

Chocolate Facts:  जिनको चॉकलेट खाना खूब पसंद होता है उनके लिए चॉकलेट छोड़ना एक सपने की तरह है। ऐसे लोगों के लिए हम इस आर्टिकल के जरिए एक चैलेंज दे रहे हैं कि आप एक महीने के लिए चॉकलेट छोड़कर देखिए फिर अपने शरीर में होने वाले बदलाव को देखें। शरीर में होने वाले बदलाव को देखकर आपको मजा आ जाएगा। जब आप एक महीने के लिे चॉकलेट खाना छोड़ देते हैं तो आपके शरीर में कुछ ऐसे बदलाव होते हैं जिसे देखकर आप भी विश्वास नहीं कर पाते हैं। चॉकलेट खाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। लेकिन कुछ लोगों को चॉकलेट खाने से चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं। साथ ही साथ त्वचा से संबंधी भी कई तरह की बीमारी होती है।

Advertisment

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक डॉक्टर सिंघवाल कहती हैं कि अगर जब भी आपको मीठा या हाई कैलोरी फूड आइटम खाने का मन करें तो आप उसकी जगह कुछ नैचुरल चीजें खाने की कोशिश करें। जैसे किसमिश, काजू, खजूर।  मीठा कही से भी शरीर के लिए ठीक नहीं होता है बल्कि नुकसान ज्यादा पहुंचाता है।

Dark-Chocolate-Benefits

चॉकलेट छोड़ने के क्या फायदे हैं?

एक महीने के लिए चॉकलेट छोड़ने से कई फायदे हो सकते हैं।

चॉकलेट के कम खाने से शरीर में कुल कैलोरी और चीनी की मात्रा में कमी आ सकती है। कैविटी और दांतों की सड़न के जोखिम से भी आप बचे रहेंगे।

चॉकलेट में कैलोरी अधिक होती है, और इससे परहेज करने से कैलोरी की कमी हो सकती है, जो वजन घटाने में सहायता करती है।

Advertisment

World-Chocolate-Day-2023-क्यों-मनाते-हैं-विश्व-चॉकलेट-दिवस-कब-कैसे-बना-पहला-खाने-के-फायदे

चॉकलेट खाना बंद करने से शरीर में हो सकते हैं ये बदलाव

कुछ लोग जब पहली बार चॉकलेट खाना बंद करते हैं तो उन्हें चिड़चिड़ापन का अनुभव हो सकता है। हालाँकि, ये लक्षण आमतौर पर समय के साथ कम हो जाते हैं।

आपको मूड में बदलाव या सिरदर्द का भी अनुभव हो सकता है, खासकर यदि आप पहले इसका नियमित रूप से सेवन कर रहे थे, तो उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वंचित महसूस करने से बचने के लिए चॉकलेट के बदले आप कुछ नैचुरल मिठी चीजें खाएं।

[caption id="attachment_233550" align="alignnone" width="859"]World-Chocolate-Day World Chocolate Day[/caption]

Advertisment

मीठे की क्रेविंग को शांत करने के लिए चॉकलेट की जगह ये खाएं

  • उच्च कोको सामग्री (70% या अधिक) वाली डार्क चॉकलेट कम खाएं, जिसमें कम चीनी और अधिक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।
    आप चॉकलेट की जगह ये फ्रूट्स खा सकते हैं
  •   आम, अनानास, जामुन या आड़ू जैसे प्राकृतिक रूप से मीठे फल और यहां तक कि ड्राई फ्रूट भी चुन सकते हैं।
  •  खजूर और नट्स जैसी स्वास्थ्यप्रद सामग्रियों का उपयोग करके घर पर बनी मिठाइयों का प्रयोग करें।

ये भी पढे़ं:

Sengol in Museum Of Prayagraj: प्रयागराज के म्यूजियम में फिर रखा गया ‘सेंगोल’, देखने के लिए जुट रही भीड़

Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के मौके पर जानें राष्ट्रपिता से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

Advertisment

Maldives Election: मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में प्रो-चाइना कैंडिडेट की जीत, नतीजों ने बढ़ाई भारत की टेंशन!

Afghan Embassy In India: अफगान दूतावास ने भारत में आज से बंद किया अपना कामकाज, गिनवाईं ये वजह

Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

chocolate giving up chocolate how bad is chocolate for health is giving up chocolate easy withdrawal symptoms of chocolate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें