Advertisment

Share Market में Bulls और Bears का क्या मतलब होता है ?

Bear Trader और Investor Market को गिराने की कोशिश करते रहते है ताकि वो मुनाफा कमा सके, जबकि Bulls की कोशिश रहती है की Market ऊपर चढ़ता रहे। Bears और Bulls की इसी लड़ाई और कश्मकश की वजह से Market ऊपर-नीचे होता है। यह कटु सत्य है की Market में ज़्यादातर लोग अपना पैसा गवा के ही जाते है। बड़े प्लेयर्स चाहे वो Bulls हो या Bears दोनों को Share Market

author-image
Bansal News
Share Market में Bulls और Bears का क्या मतलब होता है ?

Mumbai : आपने Share Market की दुनिया में Bulls और Bears का नाम कई बार सुना होगा लेकिन हैरत ज़रूर हुए होगी की इन दोनों का मतलब क्या होता है। आइए जानते है Bulls और Bears का मतलब। निवेश की दुनिया में Bulls और Bears बहुत ही आम शब्द है जिनका इस्तेमाल Share बाजार के हालत को बयां करने के लिए किया जाता है। इन शब्दो का इस्तेमाल सामान्यत: Share बाजार की स्थिति, कि क्या बाजार चढ़ रहा है या घट रहा है को दर्शाता है। साथ ही Trader और Investor होने के नाते, बाजार का बढ़ना - घटना आपके Portfolio पर असर डालता है। इसलिए इन दोनों ही शब्दों का जानना आपके लिए ज़रूरी है।

Advertisment

जानिये Bulls कौन होते है?

सीधे शब्दों में कहा जाए की Bulls( तेजड़िया ) कौन होते है तो इसका जवाब है की वो सभी इन्वेस्टर या ट्रेडर जो Share बाजार के लिए पॉजिटिव है की बाजार अभी ऊपर जाएगा, उन्हें Bulls कहा जाता है। लेकिन Trader और Investor के अलावा कभी कभी चढ़ते Share बाजार को भी Bull Market कह दिया जाता है। वैसे तो बाजार मे Bulls और Bears दोनों ही मैजूद रहते है पर एक तथ्य ये भी है की Market में Bulls, Bears की तुलना में ज़्यादा होते है यानी की Share बाजार में ज़्यादातर लोग सोचते है की Market ऊपर जाए और उन्हें मुनाफा हो।

क्या है Bears की पहचान?

Bulls के विपरीत Bears (मंदड़िया) चाहते है की Market में गिरावट आये ताकि वो गिरावट से मुनाफा कमा सके, जी हाँ Market में कुछ ऐसे भी तरीके है जिनकी मदद से बड़े Bear Trader और Investor Market को गिराने की कोशिश करते रहते है ताकि वो मुनाफा कमा सके, जबकि Bulls की कोशिश रहती है की Market ऊपर चढ़ता रहे। Bears और Bulls की इसी लड़ाई और कश्मकश की वजह से Market ऊपर-नीचे होता है। यह कटु सत्य है की Market में ज़्यादातर लोग अपना पैसा गवा के ही जाते है। बड़े प्लेयर्स चाहे वो Bulls हो या Bears दोनों को Share Market से पैसा बनाना आता है क्यूंकि उनके पास उनकी Market Strategy होती है, अगर आपको भी Market से Safely पैसा बनाना है तो आपको पहले अपनी स्ट्रेटेजी बनानी पड़ेगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें