/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/y98888888888.jpg)
Pakistan: जब बात अभिव्यक्ति की आजादी की हो तो कई देशों के लिए इससे जुड़े नियम अलग-अलग है। कई देशों में बोलने और लिखने की आजादी को लेकर बड़ी छुट है लेकिन कुछ हद तक किसी मुद्दे पर कमेंट करने की मनाही होती है। हम बात कर रहे पाकिस्तान से जुड़े एक मामले की।
दरअसल, आरोप है कि मुहम्मद सईद नाम के शख्स ने ईशनिंदा के खिलाफ लिखकर Whatsapp पर मैसेज किया था। उस पर ईशनिंदा के आरोप साबित हुए हैं और उसे दोषी पाया गया है। सजा के रूप में पाकिस्तान की पेशावर अदालत ने शख्स को मौत की सजा सुना दी।
सईद के वकील इबरार हुसैन ने बताया कि पंजाब प्रांत के तालागंग निवासी मुहम्मद सईद ने दो साल पहले संघीय जांच एजेंसी के पास एक आवेदन दायर किया था, जिसमें जीशान पर एक व्हाट्सएप ग्रुप में ईशनिंदा सामग्री पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था। बाद में फोरेंसिक जांच ने उसे दोषी साबित कर दिया।
बता दें कि जहां एक ओर भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश ही वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है। इस वजह से पाकिस्तान में ईशनिंदा का कानून काफी कठोर है। ईशनिंदा के दोषियों को सीधे मौत की सजा दी जाती है। इसी कड़ी में यह फैसला सुनाया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें