60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में शिल्पाशेट्टी के पति राज कुंद्रा ने कह दी ऐसी बात
बॉलीवुडएक्ट्रेसशिल्पाशेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पिछले कई दिनों से विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं। दरअसल, एक व्यापारी ने उन पर 60 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया था। उसने आरोप लगाया कि निवेश और कर्ज के नाम पर ली गई रकम शिल्पा और राज ने अपने निजी खर्चों में उड़ा दी है। अब इस पूरे मामले पर राज कुंद्रा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ना कभी कुछ गलत किया है और ना करेंगे, सच्चाई सामने आ ही जाएगी। वहीं आपको बता दें इससे पहले 60 करोड़ रुपये की ठगी मामले में राज को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) समन भी भेज चुकी है। पहले उन्हें 10 सितंबर को जांच अधिकारियों के सामने पेश होना था, लेकिन राज ने पेशी के लिए और समय मांगा था। अब राज 15 सितंबर को EOW के सामने पेश होंगे। आपको बता दें कि इस मामले में राज और शिल्पा को लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us