Advertisment

PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने भारत-फ्रांस रिश्ते को लेकर क्या कुछ कहा, जानें यहां

फ्रांस।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पर हैं। जहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी ।

author-image
Bansal news
PM Modi France Visit: पीएम मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'लीजन ऑफ ऑनर' पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने

फ्रांस।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पर हैं। जहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें फ्रांस में आकर गर्व महसूस हो रहा है। फ्रांस पूरे विश्व में मानवता के लिए जाना जाता है। पीएम मोदी ने कहा, "मुझे फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान मिला ये पूरे 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है।

Advertisment

रक्षा सहयोग हमारे संबंधों का एक मूलभूत स्तंभ रहा है

फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस दुनिया के लिए 'स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे' का प्रतीक है। आतंकवाद की लड़ाई में भारत और फ्रांस हमेशा से ही सहयोगी रहे हैं।"

वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि "मुझे यहां पेरिस के बैस्टिल डे परेड में पंजाब रेजिमेंट को देखकर गर्व हुआ। हम एक ऐतिहासिक विश्वास के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। भारत और फ्रांस मिलकर वैश्विक संकटों का समाधान ढूंढ सकते हैं। हम युवाओं को नहीं भूल सकते।

2030 तक  30 हजार फ्रांसीसी छात्रों को भारत भेजना चाहते हैं

2030 तक हम 30 हजार फ्रांसीसी छात्रों को भारत भेजना चाहते हैं।" साथ ही उन्होंने कहा कि उन युवा भारतीयों के लिए जो फ्रांस में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, हम एक अनुकूल वीजा नीति बनाना चाहते हैं।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ शुक्रवार को बातचीत की और कहा कि भारत और फ्रांस, मित्र देशों को निर्यात करने के लिए प्रमुख सैन्य उपकरणों के सह-विकास और सह-उत्पादन की संभावनाएं तलाश रहे हैं और अंतरिक्ष-आधारित समुद्री जागरूकता में सहयोग बढ़ा रहे हैं।

‘इंडियन ऑयल’ और फ्रांस की ‘टोटाल’ कंपनी के बीच एलएनजी के आयात को लेकर हुआ समझौता

फ्रांस के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आए मोदी ने मैक्रों के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगले 25 साल में भारत-फ्रांस रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए साहसिक और महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के साथ एक खाका तैयार किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि ‘इंडियन ऑयल’ और फ्रांस की ‘टोटाल’ कंपनी के बीच एलएनजी के आयात को लेकर दीर्घकालिक समझौता हुआ है।

Advertisment

उन्होंने कहा,‘‘इससे स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने के हमारे लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी।’’दोनों पक्षों ने पृथ्वी एवं महासागरों के तापमान पर नजर रखने और जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने की खातिर एक संयुक्त पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘तृष्णा’ के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करके अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़े सहयोग की भी घोषणा की।

दोनों देशों ने प्रक्षेपण यान के क्षेत्र में संयुक्त विकास की योजनाओं की भी घोषणा की और ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ एवं ‘एरियनस्पेस’ ने वाणिज्यिक प्रक्षेपण सेवाओं पर सहयोग करने के आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए।दोनों पक्षों ने 2047 तक द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय करने के लिए एक ‘हॉरिजन 2047’ खाका जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि फ्रांस में भारत के ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ को उपलब्ध कराने के लिए एक समझौता हुआ है।

फ्रांस ऐसा करने वाला पहला यूरोपीय देश है। मोदी ने भारत में हेलीकॉप्टर इंजन विकसित करने, कल पुर्जों के उत्पादन और एमआरओ (रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल) सुविधाओं की स्थापना के लिए फ्रांसीसी कंपनियों की योजनाओं का भी उल्लेख किया।

Advertisment

पनडुब्बियों की खरीद के प्रस्तावों को दी मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को फ्रांस से राफेल जेट के 26 नौसैनिक स्वरूप खरीदने और तीन फ्रांसीसी-डिज़ाइन वाली स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री ने कहा, 'रक्षा सहयोग हमारे घनिष्ठ संबंधों का एक मजबूत स्तंभ रहा है।

यह दोनों देशों के बीच गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है। फ्रांस 'मेक इन इंडिया' और आत्मनिर्भर भारत पहल में एक महत्वपूर्ण भागीदार है।'उन्होंने कहा,'आज हम नयी प्रौद्योगिकियों से संबंधित सह-उत्पादन के बारे में चर्चा करेंगे।'

मोदी ने कहा कि दोनों पक्ष तीसरी दुनिया के मित्रवत देशों के लिए भी सैन्य उपकरण तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस असैन्य परमाणु क्षेत्र में संबंधों को आगे बढ़ाएंगे और छोटे एवं उन्नत मॉड्यूलर संयंत्रों के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

भारत और फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ 

उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ हैं। मोदी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि सीमा पार आतंकवाद को खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जरूरत है और दोनों देश इस दिशा में और कदम उठाने पर सहमत हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और फ्रांस की हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने की विशेष जिम्मेदारी है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन ने आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘हिंद-प्रशांत की निवासी शक्तियों के रूप में, भारत और फ्रांस की क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की विशेष जिम्मेदारी है।’’मोदी ने कहा कि कोविड-19 और यूक्रेन में युद्ध ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है और इससे ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों पर विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

भारत स्थायी शांति में योगदान देने को तैयार है

उन्होंने कहा, ‘‘यह चिंता का विषय है। ऐसी समस्याओं का समाधान खोजने के लिए देशों को एकजुट होकर प्रयास करना जरूरी है। हमारा मानना है कि सभी विवादों को बातचीत और कूटनीति के जरिए ही हल किया जा सकता है। भारत स्थायी शांति में योगदान देने को तैयार है।’’

प्रधानमंत्री मोदी और मैक्रों ने ‘सीईओ फोरम’ को भी किया संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी और मैक्रों ने ‘सीईओ फोरम’ को भी संबोधित किया। मोदी ने घोषणा की कि भारत फ्रांस के दक्षिणी शहर मार्सिले में वाणिज्य दूतावास खोलेगा। इससे पहले, दिन में मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के तहत शुक्रवार को आयोजित बैस्टिल दिवस परेड में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

भारत की तीनों सेनाओं के एक दल ने इस परेड में हिस्सा लेकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के राफेल लड़ाकू विमान भी ‘फ्लाईपास्ट’ में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें :

Kuno National Park: खतरे में “प्रोजेक्ट चीता”, एक सप्ताह में दो चीतों ने तोड़ा दम

Weather Update Today: दिल्ली-पंजाब समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, हिमाचल और उत्तराखंड में भी येलो अलर्ट

Monsoon Beautiful Destinations: क्या बारिश के मौसम में उठाना चाहते है ट्रेवल का लुत्फ़, भारत की इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों के लोग आज पाएंगे हर काम और बिजनेस में सफलता, जानें कैसा रहेगा आपका भविष्यफल

अगर आप भी अपने बच्चों की पढाई के लिए विदेश भेज रहे हैं पैसा, तो ऐसे बचा सकते हैं टैक्स

Success Story: चार परीक्षा दी और चारों में हासिल की पहली रैंक, पढ़िए शिवपुरी की 21 वर्षीय नताशा की कहानी

PM Modi india news PM Modi france visit PM Modi in France pm modi on cross border terrorism
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें