Advertisment

MP News: कलेक्टर के लिए ये क्या बोल गए विपक्ष के नेता, RSS की चड्डी पहनो और शाखा में जाओ

MP News: कलेक्टर के लिए ये क्या बोल गए विपक्ष के नेता, RSS की चड्डी पहनो और शाखा में जाओ, अलीराजपुर में उमंग सिंगार भड़कें

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने अलीराजपुर कलेक्टर को लेकर सनसनीखेज बयान दे डाला। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment

उमंग सिंगार ने शुक्रवार, 20 सितंबर का कांग्रेस के एक कार्यक्रम में जिला प्रशासन चेतावनी भरे अंदाज में बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे अधिकारी बिठा दिए गए हैं, जो अपनी कुर्सी को छोड़कार भारतीय जनता पार्टी की दलाली कर रहे हैं। आगे बोले- अगर ऐसे दलाल (अधिकारी) कोई हैं तो वे सुन लें- कांग्रेस ऐसे दलालों को रडार पर (MP News) रखेगी।

'अफसर निर्भीक होकर जनता की सेवा करें'

सिंगार ने अफसरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप बिलकुल निर्भीक होकर जनता की सेवा करें। आप अगर निष्पक्ष नहीं हुए तो आपके खिलाफ भी कांग्रेस पार्टी को बिगुल बजाना (MP News) पड़ेगा।

उमंग सिंगार ने अलीराजपुर कलेक्टर को किया टारगेट

कांग्रेस नेता यहीं नहीं रूके और कहा कि ज्यादा ही शौक आ रहा है, किसी अधिकारी को, किसी कलेक्टर को बीजेपी-आरएसएस का झंडा उठाने का तो आरएसएस की चड्डी पहनो और शाखा में जाओ। यहां आपको कलेक्टरी की जरूरत नहीं है। यहां रहोगे तो आम जनता की सेवा करनी पड़ेगी। ये मैं यहां के कलेक्टर को कहना चाहता (MP News) हूं।
यहां बता दें अलीराजपुर के कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News: कमलनाथ के बंगले पर जिला पंचायत अध्यक्ष की पिटाई, पीड़ित ने कांग्रेस विधायक पर लगाया गालियां देने का आरोप

ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में तीन दिन से लापता बच्चे का शव खान नदी में मिला, बैंककर्मी पिता ने एक लाख रुपए रखा था इनाम

Congress कांग्रेस bjp MP news rss आरएसएस एमपी न्यूज बीजेपी alirajpur news अलीराजपुर न्यूज Alirajpur Collector Umang Singar Alirajpur Collector Abhay Arvind Bedekar अलीराजपुर कलेक्टर उमंग सिंगार अलीराजपुर कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें