/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Congress-5-1.jpg)
नई दिल्ली। Ghulam Nabi Azad कांग्रेस पार्टी से जाने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad ) के अगले कदम को लेकर कई खबरें सामने आ रही है जिसमें अब नेता नबी का बयान सामने आया है जहां पर उन्होंने कांग्रेस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
कांग्रेस के लिए क्या बोले नबी
यहां पर मीडिया के सामने पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि, मैं कांग्रेस के लिए दुआ ही कर सकता हूं लेकिन कांग्रेस मेरी दुआ से ठीक नहीं होगी उसके लिए दवा चाहिए। अभी उसका डॉक्टर कंपाउंडर है। अभी कांग्रेस को स्पेशलिस्ट की जरूरत है। वही जयराम नरेश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, पहले वे (जयराम रमेश) अपना DNA चेक करवाएं कि कहां के हैं और किस पार्टी से हैं, वह देखें कि उनका DNA किस-किस पार्टी में रहा है। बाहर के लोगों को कांग्रेस का अता-पता नहीं है। चापलूसी और ट्विट कर जिन्हें पद मिले अगर वे आरोप लगाएं तो हमें दुख होता है।
मैं कांग्रेस के लिए दुआ ही कर सकता हूं लेकिन कांग्रेस मेरी दुआ से ठीक नहीं होगी उसके लिए दवा चाहिए। अभी उसका डॉक्टर कंपाउंडर है। अभी कांग्रेस को स्पेशलिस्ट की जरूरत है: कांग्रेस पार्टी में चुनाव के सवाल पर गुलाम नबी आजाद pic.twitter.com/lIGDozSm02
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2022
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर
यहां पर उनके भाजपा में शामिल होने और 'आपका रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है' के सवाल पर कहा कि, घर वालों ने घर छोड़ने पर मजबूर किया और जहां घर वालों को लगे कि यह आदमी नहीं चाहिए तो अकलमंदी खुद घर छोड़ने में है...जो शख्स अपनी स्पीच खत्म करने के बाद भरी सदन में उनसे(PM से) गले मिले, तो वे मिले हैं या मैं मिला हूं? आपको बताते चलें कि, दो दिन पहले ही दिग्गज नेता गुलाब नबी आजाद ने कांग्रेस से अपना वर्षो पुराना नाता तोड़ लिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें