Advertisment

शी और पुतिन के G20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा?

author-image
Bansal news
शी और पुतिन के G20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा?

भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारिया जोरो सोरो चल रही है. दुनिया भर के नेता दिल्ली आने वाले हैं. इन सबके बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

Advertisment

इसे लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि किन्हीं कारणों से कोई प्रमुख नहीं आ पाता है तो उसकी जगह उस देश का प्रतिनिधि अपनी बात रखता है.

विदेश मंत्री ने क्या कहा?

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि जी20 में अलग-अलग समय पर कुछ ऐसे राष्ट्रपति या प्रधान मंत्री रहे हैं जिन्होंने किसी कारणवश न आने का फैसला किया है लेकिन उस मौके पर जो भी उस देश का प्रतिनिधि होता है, वह अपनी बात रखता है.'' देश और उसकी स्थिति। मुझे लगता है कि हर कोई बहुत गंभीरता के साथ आ रहा है."

उन्होंने आगे कहा, ''यह पता नहीं चल रहा है कि शिखर पर कौन आ रहा है और कौन नहीं आ रहा है. मुझे लगता है कि कोई भी देश दुनिया के सामने अपना पक्ष रखने की कोशिश करेगा. मेरा मानना है कि हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि बातचीत में वास्तव में क्या होता है।''

Advertisment

भारत में होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन रखा जाएगा याद

इससे पहले दूरदर्शन डायलॉग में बोलते हुए उन्होंने कहा था, ''आखिरकार देश का प्रतिनिधित्व वही व्यक्ति करता है जो चुना गया है. इसलिए, प्रतिनिधित्व का स्तर किसी देश की स्थिति का अंतिम निर्धारक नहीं बनता है। इसलिए मैं कहूंगा कि इस पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय कि किस देश ने किस स्तर पर आना चुना, असली मुद्दा यह है कि जब वे आते हैं तो वे क्या स्थिति लेते हैं. "हम इस जी-20 को इसके परिणामों के लिए याद रखेंगे."

ये भी पढ़ें :

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों के जातकों को मिलेगी करियर और प्रोजेक्ट्स में सफलता, जानें अपना आज का राशिफल

MP News: आज खंडवा से शुरू होगी जन आशीर्वाद यात्रा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिखाएंगे हरी झंडी

Advertisment

Baasi Roti Benefits: बासी रोटी में छुपा है सेहत का खजाना, कई गंभीर बीमारियों से रखती है दूर

MP Weather Update: सक्रिय हुआ चक्रवाती मौसम तंत्र, 19 सितंबर तक झमाझम बारिश के आसार, IMD का Yellow-Orange Alert

China Russia चीन रूस S Jaishankar एस जयशंकर g-20 summit जी-20 शिखर सम्मेलन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें