Advertisment

Krrish 4 Postpone: फिल्म को कैसे दिया जाए लुक, 'कृष-4' को लेकर क्या बोले फिल्ममेकर राकेश रोशन

author-image
Bansal News
Krrish 4 Postpone: फिल्म को कैसे दिया जाए लुक, 'कृष-4' को लेकर क्या बोले फिल्ममेकर राकेश रोशन

Krrish 4 Postpone: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म 'कृष-4' को लेकर फिल्म मेकर राकेश रोशन का बड़ा फैसला फिल्म को लेकर सामने आया है जहां पर इस साल फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं होगी। आइए जानते है क्यों लिया राकेश रोशन ने फैसला लिया है।

Advertisment

 थिएटर में वापस नहीं आ रही ऑडियंस

फिल्म को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए डायरेक्टर राकेश रोशन ने कहा- अब क्या हो रहा है कि ऑडियंस थिएटर में वापस ही नहीं आ रही है, ये मेरे लिए एक बहुत ही बड़ा सवाल है। कृष एक बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है।

दुनिया बहुत छोटी हो गई है और बच्चे आज के समय में हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म को देखने के आदि हो गए हैं। उन फिल्मों का बजट लगभग 500-600 मिलियन तक का होता है। हालांकि, उनके मुकाबले में हमारी फिल्म 'कृष-4' का बजट लगभग 200 से 300 करोड़ का बजट है।"

आज के समय में कई फिल्में हो रही फ्लॉप

आगे अपनी बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा, इन दिनों फिल्में फ्लॉप हो रही है बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की स्थिति खराब है फिल्म को वह लुक कैसे दिया जाए? मैं 10 के बजाय 4 सीक्वेंस बना सकता हूं, लेकिन उनके एक्शन की क्वालिटी मैच होनी चाहिए। वीएफएक्स अच्छे होने चाहिए। हम निश्चित तौर पर कदम आगे बढ़ाएंगे, लेकिन आज के हालातों को देखते हुए, जहां फिल्म अच्छा नहीं कर पा रही हैं और प्रोडक्शन कॉस्ट तक नहीं निकाल पा रही हैं, ऐसे में हम फिलहाल कुछ नहीं सोच रहे हैं। ये फिल्म जरूर बनेगी, लेकिन इस साल नहीं।

Advertisment

अब तक 3 फिल्में हो चुकी है रिलीज

आपको बताते चलें, राकेश रोशन के बैनर तले बन रही फिल्म की तीन सीरिज सामने आ चुकी है इसमें कोई मिल गया से शुरूआत होकर कृष और कृष 3 बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। ऋतिक रोशन के साथ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

krrish 4, hrithik roshan krrish 4, rakesh roshan, box office, hrithik roshan, krrish frenchise, hrithik roshan movies,

hrithik Roshan box office hrithik roshan movies krrish 4 rakesh roshan hrithik roshan krrish 4 krrish frenchise
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें