Advertisment

Indian Railways : गर्मी में यात्रियों को राहत देने के लिए शुरू की 12AC लोकल ट्रेने

Indian Railways : गर्मी में यात्रियों को राहत देने के लिए शुरू की 12AC लोकल ट्रेने western railway started 12 ac local trains in summer vkj

author-image
deepak
Indian Railways : गर्मी में यात्रियों को राहत देने के लिए शुरू की 12AC लोकल ट्रेने

Indian Railways : पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने गर्मी में यात्रियों को राहत देने के लिए 12 नई एसी लोकल ट्रेन (AC Local Train) शुरू करने का फैसला किया है। यानी गर्मी में यात्रियों को राहत देने के लिए कुल 32 लोकल ट्रेन (AC Local Train) अगल-अलग रूट पर चलाई जाएंगी। पश्चिमी रेलवे (Western Railway) ने रेल के प्रति यात्रियों की लोकप्रियता और वातानुकूलित ट्रेनों को चलाए जाने की मांग को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है। रेलवे इन ट्रेनों को फिलहाल महाराष्ट्र के मुंबई में शुरू करेगा। रेलवे के अनुसार एसी ट्रेनों (AC Local Train)  की कुल संख्या 20 से बढ़ाकर 32 की जाएगी। जिसमें से पहले चरण में 12 ट्रेनों को चलाया जाएगा।

Advertisment

किफायती रहेगा एसी ट्रेन का किराया

इन एसी ट्रेनों (AC Local Train) के किराया की बात करें तो इन ट्रेनों का किराया काफी किफायती रहेगा। इन ट्रेनों में यात्री 10 किलोमीटर की यात्रा महज 35 रुपए में कर सकेंगे। भारतीय रेलवे का यह फैसला गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। पश्चिमी रेलवे की जानकारी के अनुसार मई के तीसरे सप्ताह से 12 नई लोकल ट्रेन (AC Local Train)  शुरू की जाएंगी। जिनमें से 6 ट्रेने अप और 5 डाउन चलाई जाएंगी। वही एक लोकल एसी ट्रेन (AC Local Train)  भी चलाई जाएगी जो भायंदर से चर्चागेट के बीच संचालित होगी। इसके अलावा रेलवे ने रविवार और छुट्टियों के दिन 14 अन्य एसी लोकल चलाने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि इससे पहले सेंट्रल रेलवे (Western Railway) ने 16 मई से नॉन एसी लोकल ट्रेन (AC Local Train) को बदलकर एसी में चलाने का फैसला लिया था। सेंट्रल रेलवे (Western Railway)  के अनुसार लोकल ट्रेनों में रोजाना करीब 35 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें