Advertisment

IND Vs WI: किंग की वजह से वेस्टइंडीज ने जीता पांचवां टी20, सीरीज पर कब्जा

वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को भी 3-2 से जीत लिया है।

author-image
Bansal news
IND Vs WI: किंग की वजह से वेस्टइंडीज ने जीता पांचवां टी20, सीरीज पर कब्जा

India vs West Indies 5th T20I: वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को भी 3-2 से जीत लिया है। विंडीज टीम को 5वें टी20 मैच में भारतीय टीम ने 166 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 18 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से ब्रैंडन किंग ने नाबाद 85 रनों की पारी खेली। वहीं निकोलस पूरन के बल्ले से भी 47 रनों की पारी देखने को मिली।

Advertisment

मायर्स लौटे जल्दी पवेलियन किंग और पूरन ने बनाए तेजी से रन

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही। टीम को अपना पहला विकेट सिर्फ 12 के स्कोर पर कायल मायर्स के रूप में गिर गया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन ने पिछली 2 पारियों की नाकामी को भुलाते हुए सकारात्मक बल्लेबाजी करना शुरू किया।

पूरन ने आते ही पहले अर्शदीप सिंह के ओवर में छक्का लगाया, वहीं इसके बाद हार्दिक पांड्या के ओवर में लगातार 2 छक्के लगाने के साथ स्कोर को तेजी के साथ आगे बढ़ाना शुरू किया। पूरन और किंग ने मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 61 रनों तक पहुंचा दिया।

यहां से दोनों ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। इसके बाद खराब मौसम की वजह से जब मैच को 12।3 ओवरों के बाद रोका गया तब विंडीज टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 117 रन था। इसके बाद खेल शुरू होने के साथ विंडीज टीम को दूसरा झटका पूरन के रूप में लगा जो 47 रनों की पारी खेलने के बाद तिलक वर्मा का शिकार बने।

Advertisment

ब्रैंडन किंग ने किया मैच को खत्म और वेस्टइंडीज को जिताई सीरीज

निकोलस पूरन के पवेलियन लौटने के बाद ब्रैंडन किंग का साथ देने मैदान पर उतरे शाई होप ने रन गति को धीमा नहीं पड़ने दिया। ब्रैंडन किंग ने भी दूसरे छोर से तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखते हुए टीम को इस मुकाबले में 18 ओवरों में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। ब्रैंडन किंग ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं होप ने भी 22 रन बनाए। भारत की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने खेली अर्धशतकीय पारी

इस मुकाबले में भारतीय टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 61 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बल्ले से सिर्फ 5 और 9 रनों की पारियां देखने को मिली। तिलक वर्मा ने जरूर 27 रनों की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या 14 और संजू सैमसन सिर्फ 13 रन बनाने में ही कामयाब हो सके। विंडीज टीम की तरफ से गेंदबाजी में रोमारियो शेफर्ड ने 4 जबकि जेसन होल्डर और अकील हुसेन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें:

Jawan Chaleya Song Teaser: नयनतारा संग सड़क पर डांस करते नजर आए शाहरूख,सामने आया टीजर

Advertisment

MP Weather Update: गर्मी से राहत, आज हल्की बूंदाबादी, 18 अगस्त के बाद इन जिलों में तेज बारिश के आसार

Peru Aliens Attacks: पेरू में दिखा 7 फीट का एलियन गांव वालों पर किया हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

Weather Update Today: देश के इन राज्यों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

Healthy Liver Tips: फैटी लिवर के खतरे से चाहते हैं बचना, तो इन खाद्य पदार्थों को दिनचर्या में करें शामिल

Hardik Pandya Nicholas Pooran IND vs WI 5th T20I tilak varma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें