Advertisment

West Bengal: कोलकाता में हुक्का बार पर लगा बैन, सरकार ने ये बताई वजह

author-image
Bansal News
West Bengal: कोलकाता में हुक्का बार पर लगा बैन, सरकार ने ये बताई वजह

Kolkata: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। सार्वजनिक स्वास्थ्य पर प्रभाव का हवाला देते हुए राजधानी कोलकाता में हुक्का बार पर बैन लगा दिया गया है। कोलकाता नगर निगम के मेयर और टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने फैसले की जानकारी दी है।

Advertisment

टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने पुलिस को प्रतिबंध लगाने के बारे में सख्त होने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहर में पहले दिए गए लाइसेंस रद्द कर देगी।  उन्होंने कहा, "मैं बंद जगहों के भीतर चलने वाले हुक्का बार को बंद करने का अनुरोध करता हूं। मैं पुलिस से इसके बारे में सख्त होने का अनुरोध करता हूं। हम नए लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाणपत्र नहीं देंगे और पहले दिए गए लाइसेंस रद्द कर देंगे।"

हाकिम के अनुसार, हुक्का में मिलाए जाने वाले "कुछ नशीले पदार्थ" के कारण इसकी लत लग जाती हैं। हाकिम ने कहा कि प्रशासन को "कुछ नशीले पदार्थों" के उपयोग की शिकायतें मिली हैं, सरकार स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकूल प्रभाव के कारण सलाखों को बंद कर रही है।

Advertisment

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से फ्लेवर हुक्का का चलन युवाओं में काफी तेजी से बढ़ा है। डॉक्टरों की मानें तो यह सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत कई राज्यों में हुक्का बारों पर पूरी तरह बैन है। अब इसे राजधानी कोलकाता में बैन कर दिया गया है।

Kolkata कोलकाता WEST BENGAL hookah bar हुक्का बार bars firhad hakim bengal Police raid in hookah bar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें