पश्चिम बंगाल West Bengal Vande Mataram Stone Pelting BigBreaking: बंगाल में एक बार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया है जहां पर इस ट्रेन पर लॉन्चिग के दो घटना सामने आ चुकी है जो रविवार को फिर उपद्रवियों ने पत्थर फेंके है।
जानें क्या ट्रेन की दूसरी घटना
आपको बताते चलें कि, बारोसई रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत C14 कम्पार्टमेंट पर पत्थर फेंके गए। इससे खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। इस घटना के चलते ट्रेन को बोलपुर स्टेशन पर काफी देर तक रोकना पड़ा। इसके अलावा पत्थरबाजी में किसी को कोई चोट सामने नहीं आए तो वहीं रेलवे ने इस घटना को संज्ञान में लिया है।
पहले सामने आई थी ये घटना
आपको बताते चलें कि, 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने बंगाल में पहली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी। जहां पर 2 जनवरी की रात मालदा में वंदे भारत पर पथराव हुआ। पत्थरबाजी कुमारगंज रेलवे स्टेशन के पास हुई। ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से निकली थी, हावड़ा आने के दौरान मालदा स्टेशन के पास अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके चलते कोच सी-13 का गेट और विंडो क्षतिग्रस्त हो गया था।