Advertisment

West Bengal School Video Viral: अचानक स्कूल में बंदूक लेकर घुसा शख्स ! क्लास में बंधक बनाकर छात्रों को डराया

स्कूल में अचानक एक शख्स बंदूक लेकर घुस गया जहां पर क्लास में बैठे 7वीं क्लास के बच्चों को बंदूक दिखाकर डराने लगा। इस घटना का वीडियो सामने आया है।

author-image
Bansal News
West Bengal School Video Viral:  अचानक स्कूल में बंदूक लेकर घुसा शख्स ! क्लास में बंधक बनाकर छात्रों को डराया

पश्चिम बंगाल।West Bengal School Video Viral इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से सामने आ रही है जहां पर स्कूल में अचानक एक शख्स बंदूक लेकर घुस गया जहां पर क्लास में बैठे 7वीं क्लास के बच्चों को बंदूक दिखाकर डराने लगा। इस घटना का वीडियो सामने आया है।

Advertisment

जाने क्या है पूरी घटना

आपको बताते चलें कि, यह पूरी घटना मालदा के मुचिया आंचल चंद्रा मोहन हाई स्कूल की बताई जा रही है जहां पर घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स बंदूक लेकर क्लास रूम में खड़ा हुआ है। वह बच्चों से कुछ कह रहा है। बच्चे भी उसे देखकर डरकर बैठे हुए हैं। इतने में ही पुलिस के साथ कुछ लोग धीरे से क्लास में आए और शख्स को दबोच लिया। उसकी बंदूक छुड़ा ली। यहां पर घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि, शख्स बंदूक लेकर क्लास में घुसा और पेपर पढ़ने लगा। उसने धमकी भी दी की वह बंदूक चला देगा। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शख्स को पकड़ लिया। उसके पास से कुछ बोतलें भी बरामद की गई हैं, दावा किया जा रहा है कि ये पेट्रोल बम थे।

[video width="484" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/hfVpa33ZM06Eqsna.mp4"][/video]

आरोपी ने इस वजह से उठाया कदम

आपको बताते चलें कि, शख्स ने इस मामले में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि, शख्स मेंटली ठीक नहीं है। पूछताछ के दौरान शख्स ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसके बेटे को उठा ले गई है। प्रशासन उसके लापता बच्चे और पत्नी का पता नहीं लगा पा रहा है, इसलिए उसने ऐसा किया। उसने दावा किया कि उसका बच्चा इसी स्कूल का स्टूडेंट है। शिकायत के बाद भी जवाब नहीं मिलने के बाद आरोपी ने यह कदम उठाया है।

Advertisment

video viral west bengal news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें