Advertisment

खत्म नहीं हुई वोटिंग: इस राज्य के दो बूथों पर मतदान जारी, आखिर चुनाव आयोग ने क्यों लिया रीपोलिंग कराने का फैसला?

West Bengal Repolling: पश्चिम बंगाल के दो पोलिंग बूथों बारासात और मथुरापुर रीपोलिंग जारी है। बीजेपी की शिकायत के बाद यहां रीपोलिंग के आदेश ईसी ने दिए थे।

author-image
aman sharma
खत्म नहीं हुई वोटिंग: इस राज्य के दो बूथों पर मतदान जारी, आखिर चुनाव आयोग ने क्यों लिया रीपोलिंग कराने का फैसला?

West Bangal Repolling: लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम चरण West Bengal Repolling) के मतदान 1 जून को समाप्त हो गए थे, लेकिन यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुए। दरअसल, पश्चिम बंगाल के दो मतदान केंद्र पर फिर एक बार मतदान हो रहे हैं।

Advertisment

सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे मतदान डाले जाएंगे। पश्चिम बंगाल के लोक लोकतंत्र के महापर्व में घर से बाहर निकलकर इसमें बढ़-चढ़ हिस्सा ले रहे हैं और अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने बंगाल के इन दो मतदान केंद्रों पर रीपोलिंग का आदेश दिया।

https://twitter.com/ani_digital/status/1797422965702742328

क्यों हो रहा फिर से मतदान?

बता दें कि पश्चिम बंगाल की बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीट के एक-एक मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक नए सिरे से वोटिंग होगी। चुनाव आयोग को इन मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी ने मतदान में धांधली की शिकायत की थी। इसके बाद ईसी ने इन केंद्रों पर रीपोलिंग कराने का फैसला किया है।

इन पोलिंग बूथों पर हो रही वोटिंग

वोटिंग में धांधली के बाद चुनाव आयोग ने बारासात के देगंगा विधानसभा बूथ और मथुरापुर के काकद्वीप विधानसभा वूछ पर रीपोलिंग करवाने के आदेश दिए थे, हालांकि इन दोनों बूथों के मतदान की गिनती ले 4 जून को ही होगी। बता दें कि इससे पहले मतदान केंद्र पर 7वें फेस में वोटिंग हुई थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- रोजाना 40 KM साइकिल चलाती हैं ये गायनेकोलॉजिस्ट, साइकिलिंग के ये फायदे जानकार आप भी चौंक जाएंगे

पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में हुआ था मतदान

42 लोकसभा सीट वाला पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने 7 चरणों में मतदान करवाए थे। वोटिंग के दौरान इस राज्य से सबसे ज्यादा अलग-अलग पार्टियों के बीच हिंसक झड़प की खबरें भी आई थीं। वहीं, 7वें चरण के दौरान मतदान टीएमसी, बीजेपी और आईएसएफ के कार्यकर्ता ही आपस में भिड़ गए थे। जबकि, बशीरहाट के बयारबारी में भाजपा और टीएमसी समर्थकों के बीच मामला मारपीट तक पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें- MP Monsoon: नौतपा से मिली राहत, जानें आपके जिले में कब होगी बारिश?

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें