Advertisment

West Bengal Rape Case: रेप के बाद नाबालिग छात्रा की हत्या का मामला ! ममता राज का अमानवीय चेहरा आया सामने

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज में कथित तौर पर रेप के नाबालिग छात्रा की हत्या कर दी गई थी इसके बाद से बंगाल में बवाल मचा हुआ है।

author-image
Bansal News
West Bengal Rape Case:  रेप के बाद नाबालिग छात्रा की हत्या का मामला ! ममता राज का अमानवीय चेहरा आया सामने

पश्चिम बंगाल।  West Bengal Rape Case इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज में कथित तौर पर रेप के नाबालिग छात्रा की हत्या कर दी गई थी इसके बाद से बंगाल में बवाल मचा हुआ है। इस घटना के बाद से लोगों में गुस्सा भड़क गया और उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

Advertisment

शव को सड़क पर घसीटा

आपको बताते चलें कि, छात्रा के प्रति हुए अपराध को लेकर प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है और छात्रा के शव को जबरन सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। इसे लेकर विपक्ष नेता ने ट्वीट में कहा कि, इस वीडियो में पश्चिम बंगाल पुलिस जिस शव को असंवेदनशीलता से घसीट रही है। यहां पर सिस्टम की लापरवाही सामने आ रही है। बता दें कि,उत्तर दिनाजपुर में एक नाबालिग लड़की के कथित बलात्कार और हत्या को लेकर झड़पें हुई। मौके पर पुलिस मौजूद है।

[video width="490" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/bJG3pipz-JvgqXjU.mp4"][/video]

Advertisment

जाने मामला

आपको बताते चलें कि, अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों का पुलिस के साथ टकराव तब शुरू हुआ जब वह लड़की के शव को अपने कब्जे में करने को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को काबू में लाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे है। हत्या के मामले में दो आरोपी पकड़े गए है। बता दें कि, पुलिस के अनुसार कलियागंज थाने के साहेबघाटा गांव निवासी किशोरी गुरुवार दोपहर घर से निकली थी। लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटी। किशोरी का कोई पता नहीं चला। परिजनों ने कई जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। घर के लोगों को पता चला कि किशोरी एक लड़के के साथ है। शुक्रवार की सुबह नाबालिग का शव घर के पास स्थित तालाब में तैरता हुआ मिला।

rape case WEST BENGAL cm mamta banerjee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें