पश्चिम बंगाल। West Bengal Protest इस वक्त के बड़े उपद्रव की कहानी पश्चिम बंगाल से सामने आ रही है जहां पर भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ ‘नबन्ना मार्च’ निकाला। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का विद्रोह भड़कने से पुलिस ने काबू में लाने का प्रयास किया जिस दौरान हावड़ा के संतरागाछी इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने और तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया और आंसू गैस के गोले दागे।
पश्चिम बंगाल में चल रहा अभियान
आपको बताते चलें कि, भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ ‘नबन्ना मार्च’ निकाला। तस्वीरें कॉलेज स्क्वायर की हैं। वहीं पर अभियान में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता नावों का उपयोग कर कोलकाता पहुंचे। जिसमें पश्चिम बंगाल में भाजपा के नबन्ना चलो अभियान के मद्देनजर पुलिस की बेरिकेडिंग की वजह से हावड़ा ब्रिज पर ट्रैफिक जाम लगा।