/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bangal.jpg)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में स्थानीय ट्रेन सेवा पर पाबंदी को लेकर सोमवार को कई रेलवे स्टेशनों पर नाकेबंदी की गई और प्रदर्शन किया गया। इसके बाद सरकार ने एक दिन पहले जारी किए अपने आदेश में संशोधन किया है और ट्रेनों के परिचालन के समय को बढ़ाकर रात 10 बजे तक कर दिया है जो पहले शाम सात बजे तक था। एक अधिकारी ने बताया कि संशोधित आदेश के मुताबिक, आखिरी ट्रेन अपने मूल स्टेशन से रात 10 बजे रवाना होगी।
राज्य सचिवालय के अधिकारी ने कहा, “ पहले के आदेश में संशोधन के बाद, स्थानीय ट्रेन सेवा शाम सात बजे के बजाय रात 10 बजे तक चल सकेगी। आखिरी ट्रेन रात 10 बजे रवाना होगी।” मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने रविवार को कोविड-19 से संबंधित नई पाबंदियों का ऐलान करते हुए कहा था कि उपनगर ट्रेनों को बैठने की 50 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन करने की अनुमति है और वे शाम सात बचे तक चल सकेंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें