कोलकाता । पश्चिम बंगाल के लंबित नगरपालिकों के चुनाव पर आखिरकार राज्य निर्वाचन आयोग (डब्ल्यूबीएसईसी) ने एक अधिसूचना जारी कर राज्य की 108 नगरपालिकाओं के चुनाव 27 फरवरी को कराने की घोषणा की। राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ये चुनाव कराए जाएंगे। हालांकि, अधिसूचना में मतगणना की तारीख का जिक्र नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘108 नगरपालिकाओं के चुनाव 27 फरवरी को होंगे। मतगणना की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया आठ मार्च तक संपन्न हो जाएगी।’’