/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/e-3.jpg)
West Bengal Governor: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में डॉ. सीवी आनंद बोस की नियुक्त की गई है। इसकी जानकारी गुरूवार राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि "भारत की राष्ट्रपति डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल के नियमित राज्यपाल के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। ये नियुक्ति उनके कार्यालय का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी।"
https://twitter.com/ANI/status/1593254379972591618?s=20&t=gWVbF2tvAGrme4gV1JxJwg
बता दें कि अगस्त में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने के महीनों बाद नए राज्यपाल की नियुक्त हुई है। धनखड़ के बाद मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन ने बंगाल के राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाल रखा था। वहीं वर्तमान में मेघालय सरकार के सलाहकार डॉ. सीवी आनंद बोस को अब पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्ति की गई है।
जानें कौन है आनंद बोस
डॉ. सीवी आनंद बोस पूर्व IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में मेघालय सरकार के सलाहकार हैं। वह सरकार के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) उस कार्यकारी समूह के अध्यक्ष थे जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए विकास एजेंडा तैयार किया था। इसके साथ ही स्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के पहले फेलो भी हैं, जहां शीर्ष सिविल सेवा अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाता है। आनंद बोस लेखक भी हैं, उन्होंने अंग्रेजी, मलयालम और हिंदी में 40 पुस्तकें प्रकाशित की हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें