Ration Scam Case: पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला केस मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ा सकता है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यह घोटाला बड़ा मुद्दा बन सकता है जिस पर राजनीतिक बवाल भी होना तय है।
#WATCH | North 24 Parganas, West Bengal: Enforcement Directorate (ED) arrested former Bongaon Municipality Chairman Shankar Adhya, in connection with a ration scam case. pic.twitter.com/heorEuBBjb
— ANI (@ANI) January 6, 2024
शनिवार को ईडी ने इस मामले में टीएमसी के एक और नेता शंकर आध्या को अरेस्ट किया है। प्रवर्तन निदेशालय को अपनी जांच में आध्या के करीबी संबंध ज्योतिप्रिय मल्लिक के साथ होने के प्रमाण मिले हैं।
गिरफ्तार टीएमसी लीडर का पहले मेडिकल कराया जाएगा और फिर कोर्ट में पेशी होगी। उत्तर 24 परगना में ईडी ने यह बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई शुक्रवार को रेड करने पहुंची ईडी की टीम पर हमले के अगले ही दिन हुई है। आने वाले दिनों में इस केस से संबंधित कई और फाइलें खुल सकती हैं।
राशन भ्रष्टाचार में गिरफ्तार ज्योतिप्रिय के करीबी हैं शंकर
बीते दिन शुक्रवार को ईडी के जांच अधिकारियों ने कोलकाता समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी। ईडी की अलग-अलग टीमें सुबह से ही एक साथ छापेमारी कर रही थीं। बनगांव उनमें से एक था।
संबंधित खबर:
ईडी ने बनगांव के दापुते में तृणमूल नेता शंकर आध्या से जुड़े पांच स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। केंद्रीय एजेंसी ने नेता के घर और उनके ससुराल में भी छापा मारा। काफी खोजबीन के बाद जांच अधिकारियों को शंकर आध्या के ससुराल से नकदी मिली।
बंगाल में ईडी का हमला
इस बयान में संघीय एजेंसी ने कहा कि इसने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस में एक शिकायत दी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी केंद्रीय टीम पर हमला किया गया है।
संबंधित खबर:
इससे पहले रेड करने पहुंची सीबीआई की टीम के लोगों को भी बंधक बनाया जा चुका है। बता दें कि इस मामले पर भाजपा टीएमसी के नेताओं और बंगाल सरकार को लेकर खूब हमले कर रही है।
शुभेंदु अधिकारी ने भी इस मामले पर कटाक्ष करते हुए ममता बनर्जी की सरकार का घेराव किया। वहीं भाजपा नेता निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि यह हमला ईडी पर नहीं बल्की संविधान पर है।
यह भी पढ़ें:
06 Jan 2024 Rashifal: मेष राशि वाले बदल सकते हैं नौकरी, सिंह राशि वाले नया व्यापार शुरु करने से बचें