रिषड़ा । Hooghly Rishra Clash Big Breaking पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के रिषड़ा में रविवार शाम रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो समूहों में संघर्ष होने के बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रामनवमी के मौके पर निकाली थी शोभायात्रा
पुलिस ने बताया कि रिषड़ा थाना क्षेत्र में रामनवमी के मौके पर दो शोभायात्रा निकाली गईं और दूसरी शोभायात्रा पर जीटी रोड स्थित वेलिंगटन जूट मिल मोड़ के पास शाम करीब सवा छह बजे हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। शोभायात्रा में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रिषड़ा थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर यह घटना हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि महेश में लोग शोभायात्रा के साथ जगन्नाथ मंदिर जा रहे थे, उसी दौरान उन पर पथराव हुआ। चंदननगर थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संघर्ष शाम करीब सवा छह बजे शुरू हुआ।
बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी किए तैनात
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिर से संघर्ष भड़कने से रोकने के लिए फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। घोष ने कहा कि भाजपा के पुरसुराह से विधायक बिमान घोष पथराव में घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने दावा किया, ‘‘शोभायात्रा में कई महिलाएं और बच्चे भगवा झंडे लेकर चल रहे थे। अचानक, सड़क के एक ओर से उन पर पथराव किया गया। पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मुझे और कुछ अन्य नेताओं को बचा कर वहां से निकाल लिया गया।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कुछ देर तक मूक दर्शक बने रहने के बाद पुलिस ने अंतत: उन उपद्रवियों को खदेड़ दिया।’’ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सवाल किया है कि रामनवमी के दो दिन बाद शोभायात्रा निकालने की जरूरत क्या थी।
आदेश जारी
तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता का बयान
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता जॉयप्रकाश मजूमदार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वे लोग रमजान के पाक महीने में रामनवमी की शोभायात्रा निकालने पर क्यों अड़े हुए हैं? रामनवमी की शोभायात्रा दो दिन बाद क्यों निकाली गई? भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए बंगाल में दंगे कराना चाहती है।’’ उन्होंने कहा कि कुछ संवेदनशील इलाकों में धार्मिक शोभायात्रा निकालकर भाजपा दिक्कतें पैदा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे हालात पैदा कर रही है जिनमें राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जा सके। मजूमदार ने दावा किया कि शोभायात्रा में शामिल लोग हथियार लिए हुए थे, जिससे लोगों में डर फैल गया।
Violence erupted again in West Bengal Stone pelting, violent clash and arson during procession in Rishra, Hooghly. Shame @MamataOfficial 👎
AdvertisementsFollow @NewsFactorIndia for more updates.#AmitShah #NitishKumar #BiharViolence #BengalViolence #CongressFiles #RCBvMI #HindusUnderAttack pic.twitter.com/O5BGIzn7v2
— News Factor India 🇮🇳 (@NewsFactorIndia) April 2, 2023
धारा 144 की लागू
चंदननगर पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जिस शोभायात्रा पर हमला हुआ उसमें मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष और पुरसुराह के विधायक बिमान घोष मौजूद थे। यह पारंपरिक मार्ग से गुजर रही थी जब एक समूह ने इस पर पथराव करना शुरू कर दिया। हमने स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाए।’’ उन्होंने कहा कि हिंसा के सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस गश्त कर रही है और रिषड़ा वार्ड 1-5 और सेरामपुर के वार्ड 24 में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। रिषड़ा और सेरामपुर के कुछ हिस्सों में सोमवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।’