Advertisment

West Bengal Accident: कोहरे के कारण बंगाल में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

West Bengal Accident: कोहरे के कारण बंगाल के जलपाईगुड़ी में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, कई घायलWest Bengal Accident 13 people died accident in Dhupguri of Jalpaiguri district due to fog Low visibility

author-image
Sonu Singh
West Bengal Accident: कोहरे के कारण बंगाल में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

Image Source: Twitter@ANI

West Bengal Accident: पश्चिम बंगाल में कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले (Jalpaiguri district) के धुपगुरी (Dhupguri) शहर में एक हुए सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, धूपगुड़ी में मंगलवार देर रात एक डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर पलट गया। इसकी चपेट में आने 13 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं यह आशंका जताई जा रही है कि यह सड़क हादसा कोहरे के कारण हुआ है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Advertisment

पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया है। इसके साथ ही पीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1351758319174574080

Bansal Group Bansal News Breaking News bansalnews bhopal bansal road accident sadak hadsa accident Bengal west bengal news WEST BENGAL West Bengal Breaking News West Bengal news in hindi accident due to fog accident due to Low visibility accident in Dhupguri accident in Jalpaiguri Bengal Accident Jalpaiguri Jalpaiguri sadak Hadsa West Bengal Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें