Advertisment

MP Weather : नए वर्ष का स्वागत ठंड के साथ, पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड

MP Weather : नए वर्ष का स्वागत ठंड के साथ, पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड MP Weather: Welcome the new year with cold, it is going to be very cold

author-image
Bansal News
MP Weather : नए वर्ष का स्वागत ठंड के साथ, पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड

MP Weather: नए साल में प्रदेशवासियों को ठंड के राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 जनवरी को रात में 1 से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरने के आसार है, वही दूसरे या तीसरे सप्ताह में कड़ाके की ठंड की संभावना है। आज शनिवार रात से मैदानी क्षेत्रों की तरफ चलने वाली बर्फीली हवाओं के असर से पूरे मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ेगी और कोल्व वेव का भी असर दिखाई देगा। यानि नए साल की शुरूआत कोहरे और शीतलहर के साथ हो सकती है।

Advertisment

एमपी मौसम विभाग (MP Meteorological Department) की अनुमान के अनुसार, आगामी 1 जनवरी यानि रविवार को प्रदेश के कई शहरों में शीतलहर हो सकती है। वहीं प्रदेश में दूसरे और तीसरे सप्ताह के दौरान कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है। इस दौरान रात का तापमान 8 तो दिन का जा सकता है 21 डिग्री तक जा सकता है।

बता दें कि जनवरी में उत्तर मप्र के ग्वालियर चंबल समेत बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों में ज्यादा ठंड पड़ेगी। ग्वालियर, दतिया, नौगांव, खजुराहो में पारा 4-5 डिग्री या उससे नीचे भी जा सकता है। वही भारत के कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी बढ़ सकती हैं।

बता दें कि बीते शनिवार को प्रदेश में सबसे कम 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज किया गया जबकि भोपाल में 11.8, इंदौर में 14 और ग्वालियर में 8.5 डिग्री तापमान रहा है। लेकिन अब तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

Advertisment
mp weather MP Weather News mp weather today mp weather update mp weather alert MP Weather News Today MP Weather Update today mp rain mp cold mp fog मध्य प्रदेश मौसम समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें