Advertisment

अब ये एक्टर हुआ किडनैप: सुनील पाल के बाद अब वेलकम के इस अभिनेता का अपहरण, इवेंट के बहाने बुलाकर ली 2 लाख रुपये की फिरौती

Bollywood Actor Mushtaq Khan Kidnapping Case Update; कॉमेडियन सुनील पाल के बाद अब एक्टर मुश्ताक खान ने किडनैप होने का खुलासा किया है

author-image
Shashank Kumar
Mushtaq Khan Kidnapped

Mushtaq Khan Kidnapping: कॉमेडियन सुनील पाल के बाद अब एक्टर मुश्ताक खान ने किडनैप होने का खुलासा किया है। बता दें, वेलकम मूवी के एक्टर मुश्ताक खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने कहा है कि एक्टर को एक इवेंट के बहाने बुलाकर अगवा कर लिया गया था।
अपहरण करने वाली गैंग ने मुश्ताक को छोड़ने के लिए 2 लाख फिरौती भी वसूली और बंधक बनाकर प्रताड़ित भी किया। किसी तरह अगले दिन सुबह मौका पाकर मुस्ताक खान भागने में सफल रहे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

मुश्ताक खान से वसूले 2 लाख रुपए

शिवम ने बताया कि किडनैपर्स (Mushtaq Khan Kidnapping) ने मुश्ताक खान को करीब 12 घंटे तक बंदी बनाकर रखा। उनसे फिरौती के तौर पर एक करोड़ की डिमांड की। इसके बाद किडनैपर्स ने मुश्ताक और उनके बेटे के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपए से ज्यादा पैसे ले लिए। जब एक्टर को सुबह की अजान की आवाज सुनी, तो उन्हें अंदाजा हुआ कि पास में एक मस्जिद है। इसके बाद वो अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर भागने में सफल रहे और किसी तरह घर लौट आए।
ये भी पढ़ें: Sunil Shetty की पसलियों में लगी चोट, शूटिंग के दौरान हुए घायल, सेट पर पहुंचे डॉक्टर!

इवेंट के बहाने बुलाकर किया अपहरण

मुस्ताक खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव की रिपोर्ट के अनुसार, 15 अक्टूबर को मेरठ के एक व्यक्ति राहुल सैनी ने मुस्ताक को एक इवेंट में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था। 20 नवंबर को मुस्ताक खान मुंबई से दिल्ली पहुंचे, जहां राहुल द्वारा भेजी गई कैब उन्हें रिसीव करने आई।
इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट से निकलकर कैब ने रास्ते में एक शिकंजी स्टॉल पर रोका और फिर उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठा दिया। कुछ दूर चलने के बाद गाड़ी में दो और लोग सवार हो गए। अपहरणकर्ताओं ने मुस्ताक पर हमला कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और दिल्ली के बाहरी इलाके में बिजनौर के पास कहीं ले जाया गया।

बेटे के खाते से ₹2 लाख किए ट्रांसफर

बताया जा रहा है कि मुस्ताक खान से पैसे की मांग की गई, लेकिन उनके पास एटीएम न होने के कारण अपहरणकर्ताओं ने उनके मोबाइल से उनके बेटे के खाते से ₹2 लाख ट्रांसफर कर लिए। इस दौरान अपहरणकर्ता (Mushtaq Khan Kidnapping) शराब पार्टी करते रहे।
सुबह नशे की हालत का फायदा उठाकर मुस्ताक किसी तरह भाग निकले और एक मस्जिद में पहुंचकर मदद मांगी। मौलवी को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौलवी और आसपास के लोगों ने उन्हें मुंबई के लिए भेजा। मुंबई पहुंचकर अपने इवेंट मैनेजर और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।

Advertisment

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 11, 2024


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने इवेंट मैनेजर शिवम यादव की तहरीर पर कोतवाली शहर थाने में बीएनएस की धारा 140 (2) यानी अपहरण करना बंधक बना लेना और जबरन वसूली करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले पर एसपी अभिषेक झा ने मीडिया से बताया कि पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

बिजनौर में दर्ज हुई एफआईआर

शिवम ने कहा- 'मुश्ताक सर और उनके परिवार के साथ जो हुआ उससे पूरी तरह से हिल गया था। हालांकि, उन्हें हमेशा यकीन था कि वह खुद को शांत करने के बाद एफआईआर दर्ज करेंगे। कल, मैं बिजनौर गया और आधिकारिक एफआईआर दर्ज कराई। हमारे पास उड़ान का सबूत है टिकट, बैंक खाते और यहां तक ​​कि हवाई अड्डे के पास के सीसीटीवी फुटेज भी, वह पड़ोस को भी पहचानता है, यहां तक ​​कि उस घर को भी जहां उसे रखा गया था।'

ये भी पढ़ें:  Emami पर 15 लाख का जुर्माना: 3 हफ्ते Fare And Handsome Cream इस्तेमाल के बाद भी गोरा नहीं होने पर 11 साल बाद मिला मुआवजा

Advertisment
Mushtaq Khan Kidnapping Mushtaq Khan Sunil Pal actor mustaq khan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें