Advertisment

Weight Gain Tips: डाइट में शामिल करें ये चीजें, बढ़ना शुरू हो जयेगा वजन

Weight Gain Tips: आप भी दुबले-पतले शरीर से परेशान हैं तो रूटीन डाइट में शामिल करें इन चीजों को जिससे आपको वजन बढाने में मदद मिलेगी।

author-image
Bansal news
Weight Gain Tips: डाइट में शामिल करें ये चीजें, बढ़ना शुरू हो जयेगा वजन

Weight Gain Tips: आजकल जहां लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं उसे कम करने के लिए एक्सरसाइज, योग से लेकर खाने-पीने तक न जाने क्या-क्या उपाय करते हैं. वहीँ कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कुछ भी खा लें उनका वजन बढ़ता ही नहीं है, वो वैसे के वैसे ही दुबले-पतले रहते हैं.

Advertisment

बता दें, अगर किसी का बॉडी मास इंडेक्स(BMI) 18.5 है तो उसे अंडरवेट माना जाता है. यदि किसी का BMI 25.0 से ज्यादा है तो वो ओवरवेट कि श्रेणी में आता है. बॉडी मास इंडेक्स(BMI) के अनुसार, अगर आप BMI 18.5 से 24.9 के बीच में है तो इसे सामान्य या हेल्दी वेट माना जाता है.

अगर आप भी दुबले-पतले शरीर से परेशान हैं और अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने रूटीन डाइट में शामिल करें इन चीजों (Weight Gain Tips) को जिससे आपको वजन बढाने में मदद मिलेगी-

केला (Banana)

केला वजन को बढाने में फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में  कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी कांपलेक्स, मिनरल कैल्शियम ,फाइबर से भरपूर होता है. इसे खाने से वजन तेजी से बढ़ता है.

Advertisment

अंडा (Egg)

अंडा वजन बढाने में बहुत कारगर होता है. उबले अंडे खाने से वजन प्रबंधन और बेहतर दृष्टि में मदद मिल सकती है। ये ओमेगा-3, कोलीन और उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन का भी एक बड़ा स्रोत हैं।

रेड मीट (Red Meat)

मसल्स बनाने और वजन बढाने के लिए रेड मीट को काफी अच्छा माना जाता है. इसे अमीनो एसिड और ल्यूसीन का भी काफी अच्छा सोर्स माना जाता है.

मिल्क (Milk)

रोजाना दूध पीने से आपके शरीर को कैल्शियम के साथ ही फैट, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं. मसल्स के निर्माण के लिए प्रोटीन जरूरी होता है. फुल फैट मिल्क पीने से वजन तेजी से बढ़ता है.

Advertisment

चावल (Rice)

चावल को कार्बोहाइड्रेट का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. जिससे आपका वजन बढ़ने में काफी ज्यादा मदद मिलती है. एक कप चावल में लगभग 200 कैलोरीज होती है. और इसे पचाना बहुत आसान होता है.

आलू (Potato)

आलू में फाइबर जिंक आयरन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इतना ही नहीं इसमें पोटैशियम, फॉस्फोरस, बी-कॉम्प्लेक्स, विटामिन-सी की भी भरपूर मात्रा होती है. जिससे पाचन शक्ति बढाने में और वजन बढ़ने में भरपूर मदद मिलती है.

ड्राई फ्रूट्स (Dry fruits)

डाइट में आप मूंगफली, बादाम, काजू, किसमिस और अन्य ड्राई फ्रूट्स शामिल कर सकती हो. इसमें भरपूर मात्रा में कैलोरीज और फैट दोनों मिलता है. जो वजन बढाने में कारगर साबित होता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें :

Imran Khan Convicted: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस मामले में तीन साल जेल की सजा, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

August Panchak End 2023: कल इतने बजे समाप्त हो रहे हैं पंचक, शुरू कर सकेंगे ये काम

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अब असित मोदी को देना पड़ेगा शैलेश लोढ़ा को करोड़ों का पैसा, जानें क्या है मामला

India Sri Lanka Relations: भारत ने एक बार फिर बढ़ाया श्रीलंका की तरफ मदद का हाथ, इस प्रोजेक्ट के लिए दिए 45 करोड़ रुपये

Asian Games: भारत ने जीत के साथ की शुरुआत, चीन को दी 7-2 से मात

Weight Gain Tips, Weight gain, weight gain diet, health tips, वजन बढ़ाने के उपाय, स्वास्थ्य सुझाव, वजन बढ़ाने वाला आहार

health tips weight gain weight gain diet Weight Gain Tips वजन बढ़ाने के उपाय वजन बढ़ाने वाला आहार स्वास्थ्य सुझाव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें