Ajmer Santragachi Train Time Table Schedule 2025 Details Update: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Ajmer Santragachi Special Weekly Train) का संचालन बढ़ा दिया है। यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए लिया गया है।
ट्रेन नंबर 08611 अजमेर-सांतरागाछी (Ajmer Santragachi) हर सोमवार को अब 30 जून 2025 तक सांतरागाछी स्टेशन (Santragachi Station) से रवाना होगी। जबकि ट्रेन नंबर 08612 (Ajmer Santragachi) हर गुरुवार को 3 जुलाई 2025 तक अजमेर स्टेशन (Ajmer Station) से चलाई जाएगी।
इन स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
इस ट्रेन के विस्तार से पश्चिम मध्य रेलवे के बरगवां, सारईग्राम, ब्यौहारी, खन्ना बंजारी, कटनी (Katani) मुड़वारा, दमोह (Damoh), सागर Sagar, बीना (Bina), मालखेड़ी, अशोकनगर (Ashoknagar), गुना (Guna), रूठियाई, अटरू, बारां, सोगरिया, बूंदी और मांडलगढ़ स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
दो दिशाओं में इन स्टेशनों पर ठहरती है ट्रेन
सांतरागाछी जंक्शन (Santragachi Junction), खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, मूरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, रेनुकूट, चोपन, सिंगरौली, कटनी मुड़वारा, सागर, अशोकनगर, गुना, बूंदी, मांडलगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर जंक्शन (Ajmer Junction)।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
सोनम रघुवंशी ने कबूला जुर्म: मेघालय पुलिस ने सबूत सामने रखे तो फूट-फूटकर रोई, पूछताछ में बोली- हां मैंने ही पति को मारा
Indore Couple Raja Sonam Raghuvanshi HoneymoonMurder Case Update: शिलांग (Shillong) में हनीमून (Honeymoon) पर गए इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या का जुर्म पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने कबूल कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…