Advertisment

Weekly Lucky Date 28 Aug-3Sep 2023: 1, 2, 3 सितंबर को इन दो राशियों के जातक रहें सतर्क, बाकी के लिए कौन सी हैं शुभ-अशुभ तारीखें

आने वाले सप्ताह में 1, 2 और 3 सितंबर को दो राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है। बाकी राशियों के लिए पढ़ें साप्ताहिक लकी डे।

author-image
Preeti Dwivedi
Weekly Lucky Date 18-24 Sep 2023: गणेश चतुर्थी पर इन जातकों के सारे काम होंगे सफल, क्या है आपकी इस सप्ताह की लकी डेट

Weekly Lucky Date 28 Aug-3Sep 2023: 28 अगस्त से नया सप्ताह शुरू हो रहा है। इसी के साथ कई लोग कुछ नए कार्य शुरू भी करेंगे। या फिर पुराने कार्यों को पूरा करने की कोशिश में रहेंगे। ऐसे में यदि आप भी कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं, तो आपको बता दें आने वाले सप्ताह में 1, 2 और 3 सितंबर को दो राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है। बाकी राशियों की शुभ-अशुभ तारीख के लिए पढ़ें साप्ताहिक लकी डेट(Weekly Lucky Date 28 Aug-3Sep 2023)।

Advertisment

मेष राशि की साप्ताहिक लकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 अगस्त उत्तम है। 1, 2 और 3 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव (Shani Dev) का पूजन करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि की साप्ताहिक लकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त लाभदायक हैं। सप्ताह के बाकी दिन ठीक हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

Vakri Grah September 2023: मचेगा बड़ा भूचाल, पांच ग्रहों की वक्री चाल, इन चार राशियों की संतान पर पड़ सकती है भारी

Advertisment

मिथुन राशि की साप्ताहिक लकी डेट

इस सप्ताह (Weekly Lucky Date 28 Aug-3Sep 2023)  आपके लिए 1, 2 और 3 सितंबर फलदायक हैं। 1, 2 और 3 सितंबर को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे। 28 और 29 अगस्त को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि की साप्ताहिक लकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 अगस्त शुभ हैं। 30 और 31 अगस्त को आपको सावधान रहना चाहिए और कोई कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन सायंकाल के समय पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें। इस सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि की साप्ताहिक लकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त उत्तम और लाभदायक हैं। 30 और 31 अगस्त को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सचेत रहना चाहिए। कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाना चाहिए और सावधानी से कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

Advertisment

कन्या राशि की साप्ताहिक लकी डेट

इस सप्ताह (Weekly Lucky Date 28 Aug-3Sep 2023) आपके लिए 1, 2 और 3 सितंबर उत्तम फलदायक हैं। 30 और 31 अगस्त को आपको कार्यों को करने में बड़ी सावधानी बरतना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि की साप्ताहिक लकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त उत्तम है। 1, 2 और 3 सितंबर को आपको सावधान रहकर अपने कार्य संपन्न करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि की साप्ताहिक लकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त उत्तम और फलदाई हैं। सप्ताह के बाकी दिन ठीक हैं। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

Advertisment

धनु राशि की साप्ताहिक लकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 1, 2 और 3 सितंबर लाभदायक हैं। इस सप्ताह आप अपने लंबित सभी कार्यों को संपन्न करने का प्रयास करें। आपको अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रामरक्षा स्तोत्र का प्रतिदिन जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि  की साप्ताहिक लकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 अगस्त उत्तम है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि की साप्ताहिक लकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त उत्तम फलदाई हैं। 28 और 29 अगस्त को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रूद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि की साप्ताहिक लकी डेट

इस सप्ताह (Weekly Lucky Date 28 Aug-3Sep 2023) आपके लिए 1, 2 और 3 सितंबर उत्तम और लाभदायक हैं। इन तारीखों में आपके द्वारा किए गए कार्यों का आपको अच्छा फल प्राप्त होगा। 30 और 31 तारीख को आप पूरी सावधानी के साथ ही कोई कार्य करें अन्यथा आपका कार्य असफल हो जाएगा। इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

Aaj ka Rashifal: कुंभ राशि के लिए दिन उत्तम, मीन राशि के नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी, जानें अपना राशिफल

Vakri Grah September 2023: मचेगा बड़ा भूचाल, पांच ग्रहों की वक्री चाल, इन चार राशियों की संतान पर पड़ सकती है भारी

MP Weather Update: मानसून पर दूसरी बार ब्रेक, अगले 10 दिनों तक कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम, जानें पूर्वानुमान

MP News: राजधानी में मेट्रो मॉडल कोच का हुआ उद्घाटन, सीएम ने कहा- मेट्रो को मंडीदीप और सीहोर तक ले जाएंगे

Frame-Disney 100 Edition TV: सैमसंग ने इस खास मौके पर पेश की नई स्पेशल एडिशन टीवी, जानें कीमत और फीचर्स

Weekly Lucky Date 28 Aug-3Sep 2023, saptahik rashifal, weekly lucky-unlucky date, saptah ki shubh-ashubh tareekh, astrology, jyotish, bansal news

Bansal News Astrology jyotish saptahik rashifal saptah ki shubh-ashubh tareekh Weekly Lucky Date 28 Aug-3Sep 2023 weekly lucky-unlucky date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें