Advertisment

Weekly Lucky Unlucky Date: कुंभ-मीन के लिए कौन से दिन हैं लकी, क्या है सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीख, साप्ताहिक लकी अनलकी डेट

Weekly Lucky Unlucky Date Day 2025 Dhanu Makar Kumbh Meen : कुंभ-मीन के लिए कौन से दिन हैं लकी, क्या है सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीख, साप्ताहिक लकी अनलकी डेट weekly-luck-nulucky-date-day-16-22-june-2025-dhanu-makar-kumbh-meen-all-12-zodic-sign-astrology-rashifal-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Weekly-Lucky-Unlucky-17-22-June-2025-Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Astrology-Hindi-news

Weekly-Lucky-Unlucky-17-22-June-2025-Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Astrology-Hindi-news

Weekly Lucky Unlucky Date Day 17-22 June 2025 Dhanu Makar Kumbh Meen Rashi: 16 जून से नए सप्ताह की शुरुआत हो गई है। ऐसे में यदि आप भी चाहते हैं कि ये सपताह आपके लिए खुशखबरी लेकर आए। आपको कामों में सफलता मिले। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सप्ताह के कौन से दिन मेश से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों के लिए लकी रहेंगे, किन कामों में आपको सतर्क रहना है पढ़ें साप्ताहिक लकी अनलकी डेट, डे और उपाय।

Advertisment

मेष राशि साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें

मेष राशि वालों के लिए इस सप्ताह 19 और 20 जून को सतर्क रहने की जरूरत है। यानी इन दो दिनों में आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

साप्ताहिक उपाय

मेष वाले इस सप्ताह कामों में सफलता चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करने से लाभ होगा। इस सप्ताह संडे आपके लिए शुभ रहेगा।

वृष राशि साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें

वृष राशि वालों को इस सप्ताह 16 ,17 और 18 जून लकी रहेगी। इन तीन तारीखों में किए गए कामों में आपको सफलता के योग हैं। 21 और 22 जून को आप जो भी करें उसमें सतर्क रहें।

Advertisment

16 से 22 जून के बीच आप डेली काले कुत्ते को रोटी खिलाएंगे तो लाभ होगा। बुधवार आपके लिए लकी रहेगा।

मिथुन राशि साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें

मिथुन राशि वालों के लिए इस सप्ताह 19 और 20 जून शुभ रहेगी। सप्ताह से बाकी दिन भी ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें

कर्क राशि वालों के लिए इस सप्ताह 21 और 22 जून काम करने के लिए लकी रहेगी। 16, 17 और 18 जून को आपको काम को करने में सावधानी रखनी है। यदि काम में सफलता चाहते हैं तो आपको इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करने की सलाह दी जा रही है। सप्ताह संडे का दिन आपके लिए शुभ रहेगा।

Advertisment

Aaj ka Rashifal: सिंह-वृश्चिक को करियर में लाभ दिलाएंगे श्री हनुमान, कन्या-तुला का पहला आषाढ़ मंगलवार का दैनिक राशिफल

सिंह राशि साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें

सिंह राशि वालों के लिए इस सप्ताह 16, 17 और 18 जून शुभ रहेगा। 19 और 20 जून को आप जो काम करें उसमें सावधान रहें। पूरे सप्ताह आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएंगे तो लाभ होगा। इस सप्ताह मंगलवार आपको लिए लकी रहेगा।

कन्या राशि साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें

कन्या राशि वालों के लिए इस सप्ताह 19 और 20 जून लकी रहेगा। इन दो दिनों में किए गए कामों में आपको सफलता मिलेगी। इस सप्ताह आप प्रतिदिन रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करेंगे तो लाभ होगा। शुक्रवार आपके लिए लकी रहेगा।

Advertisment

तुला राशि साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें

तुला राशि वालों के लिए 21 और 22 जून शुभ रहेगा। 19 और 20 जून को आपको सतर्क रहना होगा। इस सप्ताह डेली गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करने से लाभ होगा। शनिवार आपके लिए लकी रहेगा।

Kark Weekly Horoscope 2025: कर्क को मिलेगा भाग्य का साथ, 17-18 जून को क्यों रहना है सतर्क, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें

वृश्चिक राशि वालों के लिए इस सप्ताह 21 और 22 जून को सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करेंगे तो कामों में सफलता मिलेगी। मंगलवार आपके लिए लकी रहेगा।

धनु राशि साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें

धनु राशि वालों के लिए 19 और 20 जून लकी रहने वाला है। हफ्ते के बाकी दिन मिलजुले रहहेंगे। आप प्रतिदिन स्नान करने के बाद तांबे के पत्र में जल और अक्षत के साथ लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को अर्पित करेंगे तो लाभ के योग बनेंगे। गुरुवार आपके लिए शुभ रहेगा।

मकर राशि साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें

मकर राशि वालों के​ लिए 21 और 22 जून लकी रहेगा। बाकी दिन सामान्य हैं। प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करने से लाभ होगा। शनिवार आपके लिए लकी है।

कुंभ राशि साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें

कुंभ राशि वालों के लिए 16 , 17 और 18 जून लकी रहेगा। बाकी दिन सामान्य रहेंगे। प्रतिदिन गायत्री मंत्र के का जाप करने से लाभ होगा। शनिवार आपके लिए लकी रहेगा।

मीन राशि साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें

मीन राशि वालों के लिए 19 और 20 जून लकी रहेगा। 16, 17 और 18 जून को आप सावधान रहें। रोजाना घर की पहली रोटी गौ माता को देने से कामों में सफलता मिलेगी। सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार रहेगा।

यह भी पढ़ें:  Weekly Horoscope 2025: मेष को मिलेंगे शादी के ऑफर, वृष वाले ऑफिस में रहें सतर्क, मिथुन-कर्क का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal: सिंह वाले विवादों से रहें दूर, कन्या के लिए खुशियां लेकर आएगा संडे, तुला वृश्चिक का दैनिक राशिफल

Weekly luck nulucky Date day 16-22 june 2025 dhanu makar kumbh meen all 12 zodic sign astrology rashifal hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें