Weekly Horoscope 20-26 Jan 2025 Vrash: नया सप्ताह किसी न किसी के लिए खास रहेगा। राशि चक्र की दूसरी राशि वृष (Vrash Rashi) के लिए नया सप्ताह खुशियां लेकर आएगा।
जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से कि सप्ताह का कौन सा दिन आपके लिए सबसे ज्यादा शुभ (Lucky Day) रहने वाला है। पढ़ें वृष राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal)।
वृष राशि का करियर
वृष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह बेहद खास रहेगा। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो आपको आफिस में सम्मान मिल सकता है। समाज में भी आपकी इज्ज्द बढ़ेगी।
धन
वृष राशि वालों के आर्थिक मामालों में सतर्क रहना होगा। आपके पास पैसा तो आएगा लेकिन वो उल्टे सीधे रास्ते से आएगा है। आपको किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए पर्याप्त परिश्रम करना पड़ेगा।
परिवार
वृष राशि वालों को पारिवार का साथ मिलेगा। आपको संतान का सहयोग मिलने से मन खुश रहेगा।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की बात करें तो आपको अभी तक जो पेट संबंधी पीड़ा हो रही थी वो जल्द ही खत्म हो जाएगी।
लकी डेट
इस सप्ताह वृष राशि वालों को हफ्ते ही दो तारीखें बेहद लकी रहेंगी। इसमें आपको 24 और 25 जनवरी शामिल है। आप अगर इन तारीखों में काम करेंगे तो आपके काम बनेंगे।
अशुभ तारीखे
आप अगर इस महीने 21, 22, 23 और 26 जनवरी को कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं तो आपको इससे पहले बहुत सोच विचार कर लेना चाहिए।
उपाय
वृष राशि वाले अगर इस सप्ताह अपने किए कामों में सफलता पाने चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करने से लाभ होगा।
वृष राशियों के लि सप्ताह में ये दिन होगा शुभ
यदि आप कामों में सफलता चाहते हैं तो आपके लिए शुक्रवार लाभकारी रहेगा।
यह भी पढ़ें:
मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल
सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल
धनु, मकर, कुंभ, मीन का साप्ताहिक राशिफल