Advertisment

Weekly Horoscope 2025: मेष, मिथुन को 9-10-11 जून को क्यों रहना है सावधान, वृष-कर्क का कैसा होगा भाग्य, कैरियर और पैसा

Weekly Horoscope 9-15 June 2025 Mesh Vrash Mithun Kark Saptahik Rashifal: मेष, मिथुन को 9-10-11 जून को क्यों रहना है सावधान, वृष-कर्क का कैसा होगा भाग्य, कैरियर और पैसा weekly-horoscope-9-15-june-2025-mesh-vrash-mithun-kark-love-career-saptahik-rashifal-lucky-unlucky-date-day-mangal-budh-gochar-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
weekly-Horoscope-9-15-June--Mesh-Vrash-Mithun-Kark--Daily-Horoscope-astrology-Hindi-News

weekly-Horoscope-9-15-June--Mesh-Vrash-Mithun-Kark--Daily-Horoscope-astrology-Hindi-News

Weekly Horoscope 9-15 June 2025 Mesh Vrash Mithun Kark Saptahik Rashifal: हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार ग्रहों की चाल आने वाले सप्ताह में कुछ राशियों के लिए खास होगी। 9 जून से नए सप्ताह की शरुआत हो रही है। ऐसे में आने वाला सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा।

Advertisment

ग्रहों की चाल (Grah Gochar Effect) नक्षत्रों का संयोग आपके सप्ताह की शुरुआत लेकर आएगा।

जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे (8959594400) से कि  मेष, वृष, मिथुन, कर्क  (Mesh, Vrash, Mithun, Kark) के लिए कैसा बीतेगा। पढ़ें  9-15 जून का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal 9-15 June) ।

साप्ताहिक ग्रह गोचर

सूर्य गोचर

इस सप्ताह सूर्य प्रारंभ में वृष राशि में रहेगा। इसके बाद 15 जून को 1:48 दिन से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।

Advertisment

मंगल का गोचर

इसके अलावा मंगल सिंह राशि में रहेंगे।

बुध और गुरु का गोचर

बुध और बृहस्पति मिथुन राशि में रहेंगे।

शुक्र का गोचर

शुक्र मेष राशि में रहेंगे।

शनि का गोचर

शनि मीन राशि में रहेंगे।

राहु गोचर

राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे।

मेष, वृष, मिथुन, कर्क साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि साप्ताहिक राशिफल

यह सप्ताह अविवाहित जातकों के लिए ठीक है। विवाह की प्रस्ताव आएंगे। धन आने के मार्ग में बाधा हैं परंतु थोड़ी मात्रा में धन अवश्य आएगा। भाई बहनों के साथ संबंध थोड़ा ठीक होंगे। माताजी, पिताजी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। भाग्य से मदद मिल सकती है। आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा।

साप्ताहिक लकी-अनलकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख विभिन्न कार्यों हेतु उपयुक्त है। 9, 10 और 11 जून को आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर के पुजारी जी को सफेद वस्त्रों का दान दें।

Advertisment

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

वृष राशि साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके जीवन साथी और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धन आने की उम्मीद है। आपको थोड़ी बहुत मानसिक परेशानी हो सकती है। व्यापार उत्तम चलेगा। आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा। भाग्य से कोई मदद नहीं मिल पाएगी। इस सप्ताह आपको संतान से भी सहयोग प्राप्त नहीं होगा।

साप्ताहिक लकी-अनलकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 9, 10 और 11 जून कार्यों को करने के लिए उचित है। 12, 13 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रूप से ठीक रहेगा। भाग्य से विशेष मदद मिलने की उम्मीद नहीं है। आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा। भाई बहनों के साथ संबंध खट्टे मीठे रहेंगे। कार्यालय में आपको विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा। कार्यालय के कार्यों में आपको सतर्क रहना चाहिए। कचहरी के मामले में आप बिल्कुल रिस्क न लें।

Advertisment

साप्ताहिक लकी-अनलकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं। सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को सायंकाल शनि मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका आप की माता जी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। मामूली धन आने की उम्मीद है। कचहरी के कार्यों में सफलता के योग कम है। धन आने की मात्रा कम रहेगी। दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए। आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी।

साप्ताहिक लकी-अनलकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून लाभदायक है। 12 और 13 जून को आपको सचेत होकर कार्य करना चाहिए।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार की सायंकाल दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सम्मुख बैठकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

यह भी पढ़ें:  

Weekly Horoscope: सिंह वाले कार्यालय में रहें सतर्क, कन्या को कचहरी के कामों में मिलेगी सफलता, तुला-वृश्चिक का राशिफल

Weekly Horoscope 2025: धनु को मिलेगा भाग्य का साथ, मकर को धन प्राप्ति के योग, कुंभ-मीन का साप्ताहिक राशिफल

Astrology Hindi News weekly lucky-unlucky-date-day mesh vrash mithun kark-love-career-saptahik-rashifal mangal-budh-gochar-2025 weekly-horoscope-9-15 june-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें