Advertisment

Weekly Horoscope 2025: सिंह वाले वक्री शनि से रहें सचेत, तुला को व्यापार में लाभ के योग, कन्या-वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 8-14 Sep 2025 Singh Kanya Tula Vrashchik Saptahik Rashifal: सिंह वाले वक्री शनि से रहें सचेत, तुला को व्यापार में लाभ के योग, कन्या-वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल weekly-horoscope-8-14-sep-2025- singh kanya tula vrashchik love-career-saptahik-rashifal-lucky-unlucky-date-day-mangal-shukra-vakri-shani-grah-gochar-effect-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Weekly-Horoscope-8-14-Sep-2025-Singh-Kanya-Tula-Vrashchik--Saptahik-Rashifal-Astro-Hindi-News

Weekly-Horoscope-8-14-Sep-2025-Singh-Kanya-Tula-Vrashchik--Saptahik-Rashifal-Astro-Hindi-News

Weekly Horoscope 8-14 Sep 2025 Singh Kanya Tula Vrashchik Saptahik Rashifal: सोमवार 8 सितंबर से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। इस दिन भाद्रपद के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि रहेगी। हिन्दू धर्म ज्योतिष (Dharam Jyotish) में भविष्यफल जानने के कई तरीके होते हैं।फलित ज्योतिष की किताबें

Advertisment

ऐसे में लग्न राशि के आधार पर जानने का प्रयास करते हैं कि सितंबर के पहले सप्ताह में ग्रहों की चाल आपके लिए क्या खास लेकर आएगी। इस 8 से 14 सितंबर के बीच आपके लिए कौन सी तारीखें शुभ अशुभ रहेंगी, किस दिन काम करने पर आपको सफलता मिलेगी।

साथ ही जानेंगे कि इस सप्ताह आपके लिए ज्योतिषीय उपाय (Jyotish Upay) क्या हैं।

चलिए जानते हैं पंडित अनिल पांडे के अनुसार 8 से 14 सितंबर 2025 धनु, मकर, कुंभ, मीन के साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal) में आपके लिए क्या खास है। पढ़ें वीकली भविष्यफल (Next Weekly Horoscope)।

Advertisment

साप्ताहिक गोचर

सूर्य गोचर

इस सप्ताह सूर्य और बुध सिंह राशि में रहेंगे।

गुरु गोचर

गुरु मिथुन राशि में रहेंगे।

वक्री शनि

वक्री शनि मीन राशि में रहेंगे।

कुंभ राहु

बाकी राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे।

मंगल गोचर

मंगल प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा। 13 तारीख के 8:42 रात से तुला राशि में प्रवेश करेगा।

शुक्र प्रारंभ में कर्क राशि में रहेंगे एवं 14 तारीख के 1:06 रात से सिंह राशि में गोचर करेंगे।

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक

सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल

आपकी लग्न में बैठे बहुत मजबूत सूर्य के कारण इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आपका, आपके माता और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपके भाग्य भाव को भाग्य देख रहा है अतः आपको भाग्य से लाभ हो सकता है। अष्टम भाव में बैठा वक्री शनि के कारण आपको दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहना चाहिए। कचहरी के कार्यों में किसी प्रकार का रिस्क ना लें। व्यापार में तेजी आएगी परंतु लाभ सामान्य रहेगा।

Advertisment

इस सप्ताह आपके लिए 8 तथा 13 और 14 सितंबर कार्यों को करने के लिए मददगार हैं। 9 और 10 सितंबर को आपको बड़ी सावधानी से कार्यों को निपटाना चाहिए।

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल

द्वादश भाव में इस सप्ताह सूर्य अत्यंत मजबूत स्थिति में है। इस कारण इस सप्ताह प्रयास करने पर आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है। आपके जीवनसाथी और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। लग्न में बैठे मंगल के कारण आपको रक्त संबंधी रोगों से इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए। दशम भाव में शत्रु क्षेत्री गुरु विराजमान है। अतः कार्यालय में आपको अपने सहकर्मियों से बहुत कम सहयोग मिलेगा। धन आने की मात्रा में कमी आएगी। भाग्य से आपके सहयोग मिल सकता है।

इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 सितंबर कार्यों को करने के लिए लाभदायक है। 8, 11 और 12 सितंबर को आपके कार्यों को करने के लिए अत्यंत सावधानी बरतना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।

Advertisment

सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका, आपके जीवनसाथी का और आपकी माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। बुध ग्रह इस सप्ताह अपने मित्र राशि सूर्य के घर में विराजमान है। जिसके कारण आपका व्यापार ठीक चलेगा। व्यापार में अच्छा लाभ होगा। एकादश भाव में बैठकर सूर्य और बुध आपके व्यापार के लाभ में वृद्धि करेंगे। इसके अलावा धन आने की संभावना भी है। अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपको अपने सहयोगियों से अच्छा सहयोग नहीं मिल पाएगा। भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा। आपके कार्यों को सफल बनाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। आपके संतान को कष्ट हो सकता है।

इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 सितंबर कार्यों को संपन्न करने के लिए हितवर्धक हैं। सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका, आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपको अपने अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। धन आने की मात्रा में कमी आएगी, परंतु व्यापार ठीक चलेगा। इस सप्ताह आपके भाग्य भाव में शुक्र बैठा हुआ है। जो की कमजोर स्थिति में है। अतः आपको भाग्य से कोई विशेष लाभ नहीं हो पाएगा। इसी प्रकार संतान भाव में वक्री शनि विराजमान है। इनके कारण आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा।

इस सप्ताह आपके लिए 8 और 13 तथा 14 सितंबर परिणाम दायक हैं। 11 और 12 सितंबर को आपको अपने कार्यों को करने में अधिक परिश्रम करना चाहिए।

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें।

सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

यह भी पढ़ें : 

Weekly Horoscope 2025: मेष के शत्रु होंगे परास्त, वृष वाले वाणी पर रखें संयम, मिथुन-कर्क साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 2025: मीन के सूर्य कराएंगे शत्रुओं को परास्त, मकर को शुक्र दे सकते हैं कष्ट, धनु-कुंभ साप्ताहिक राशिफल

jyotish upay Astrology Hindi News lucky unlucky date day weekly Singh Kanya Tula Vrashchik-love-career-saptahik-rashifal- -mangal-shukra vakri shani-grah-gochar effect weekly-horoscope-8-14-sep-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें