Advertisment

Weekly Horoscope 2025: मकर वालों को इस सप्ताह धन लाभ के प्रबल योग, धनु का बढ़ेगा क्रोध! कुंभ-मीन का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 7-13 July 2025 Dhanu Makar Kumbh Meen Sawan Saptahik Rashifal: मकर वालों को इस सप्ताह धन लाभ के प्रबल योग, धनु का बढ़ेगा क्रोध, कुंभ-मीन का साप्ताहिक राशिफल weekly-horoscope-7-13-july-2025-dhanu-makar-kumbh-meen-love-career-sawan-saptahik-rashifal-lucky-unlucky-date-day-mangal-budh-guru-uday-grah-gochar-effect-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Weekly-Horoscope-7-13-July-Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Saptahik-Rashifal-Astrology-Hindi-News-Jyotish-Upay

Weekly-Horoscope-7-13-July-Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Saptahik-Rashifal-Astrology-Hindi-News-Jyotish-Upay

Weekly Horoscope 7-13 July 2025 Dhanu Makar Kumbh Meen Sawan Saptahik Rashifal: हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार सोमवार 7 जुलाई से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। ये सप्ताह ग्रहों की चाल (Grah Gochar Effect) नक्षत्रों का संयोग के लिए खास रहेगा। गुरु सोमवार को उदित हो जाएंगे। तो वहीं सूर्य भी नक्षत्र बदलेंगे। ऐसे में नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आएगा।

Advertisment

ऐसे में चलिए ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से जानते हैं कि राशि चक्र की आखिरी चार राशियों में धनु, मकर, कुंभ, मीन के लिए 7 से 13 जुलाई 2025 तक का सप्ताह कैसा रहने वाला है। वी​कली राशिफल में जानेंगे कि स्वास्थ्य, भाइयों से संबंध, बच्चों से सहयोग तथा सफलता को लेकर क्या खास होगा। पढ़ें साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal) ...

साप्ताहिक ग्रह गोचर

सूर्य मिथुन गोचर

इस सप्ताह सूर्य और गुरु मिथुन राशि में रहेंगे।

मंगल गोचर

इस सप्ताह मंगल सिंह राशि में रहेंगे।

बुध गोचर

इस सप्ताह बुध कर्क राशि में रहेंगे।

शुक्र गोचर

इस सप्ताह शुक्र वृष राशि में रहेंगे।

शनि गोचर

इस सप्ताह शनि मीन राशि में रहेंगे।

वक्री राहु

इस सप्ताह राहु वक्री होकर कुंभ राशि में ही गोचर करेंगे।

धनु, मकर, कुंभ मीन साप्ताहिक राशिफल 7 से 13 जुलाई (Dhanu, Makar, Kumbh, Meen) 

धनु राशि साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Rashi Weekly Horoscope)

[caption id="attachment_851625" align="alignnone" width="889"]dhanu-weekly-horoscope-2025 dhanu-weekly-horoscope-2025[/caption]

Advertisment

इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद मिलेगी। आपके जीवनसाथी के क्रोध में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे। दुर्घटनाओं से बचने का आपको उपाय करना चाहिए। अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है।

साप्ताहिक लकी-अनलकी डेट (Lucky Unlucky Date-Day) 

इस सप्ताह आपके लिए 9, 10 और 11 तारीख कार्यों को करने के लिए फल दायक है। 7 और 8 तारीख को अगर आप पूर्णतया प्रयास करेंगे तो कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

Weekly Horoscope 2025: सिंह राशि वाले रहें सतर्क, कन्या को मिलेगा अधिकारियों का सहयोग, तुला-वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल

Advertisment

मकर राशि साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope 2025) 

इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपका और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है। आप अपने शत्रुओं को इस सप्ताह थोड़ा सा प्रयास करने पर भी समाप्त कर सकते हैं। आपको अपनी संतान का उत्तम सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी। अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है।

साप्ताहिक लकी-अनलकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 तारीख कार्यों को करने के लिए परिणाम मूलक है। 9, 10 और 11 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए। सात और 8 तारीख को थोड़ा बहुत धन प्राप्त हो सकता है।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

Weekly Horoscope 2025: वृष की लवलाइफ होगी खास! मिथुन वाले कार्यालय में रहें सतर्क, ​मेष-कर्क का साप्ताहिक राशिफल

Advertisment

कुंभ राशि साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके माता जी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपको जनमानस का सहयोग प्राप्त होगा। आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आपकी संतान को सुख प्राप्त होगा। आपके जीवनसाथी के क्रोध में वृद्धि हो सकती है। शत्रुओं से इस सप्ताह आपको सावधान रहना चाहिए। अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है।

साप्ताहिक लकी-अनलकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 तारीख कार्यों को करने के लिए लाभदायक है। 11, 12 और 13 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope 2025) 

इस सप्ताह आपकी माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जनता में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे। आपकी संतान को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है आपके सभी शत्रु शांत रहेंगे तथा शत्रुओं पर आपका दबाव भी रहेगा। अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है।

साप्ताहिक लकी-अनलकी डेट

इस सप्ताह आपके लिए 9, 10 और 11 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं। 7 और 8 तारीख को भाग्य आपकी मदद कर सकता है।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

[caption id="attachment_727937" align="alignnone" width="1280"]jyotish aacharya pandit anil pandy sagar jyotish aacharya pandit anil pandy sagar[/caption]

यह भी पढ़ें:   Astro Plant Vastu Tips: बारिश में जरूर लगाएं ये पौधे, मजबूत होंगे ग्रह, चमकेगा भाग्य, कौन सा पौधा कहां लगाना होता है शुभ

jyotish upay Astrology Hindi News dhanu-makar-kumbh-meen-love career saptahik-rashifal weekly lucky-unlucky-date-day weekly-horoscope- 7-13 July  2025- sawan 2025 rashiwal -mangal-budh-guru uday grah gochar july 2025 effect
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें