Advertisment

Weekly Horoscope:नीच के मंगल धनु को बचाएंगे दुर्घटनाओं से, सूर्य-उच्च के शुक्र कुंभ को कराएंगे धन लाभ, साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 7-13 April 2025 Dhanu Makar Kumbh Meen Saptahik Rashifal : नीच के मंगल धनु को बचाएंगे दुर्घटनाओं से, सूर्य-उच्च के शुक्र कुंभ को कराएंगे धन लाभ, साप्ताहिक राशिफल lucky-date-day-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Weekly-Horoscope-7-13-April-2025---dhanu-makar-kumbh-meen--Saptahik-Rashifal Cahitra Navratri Ashtami

Weekly-Horoscope-7-13-April-2025---dhanu-makar-kumbh-meen--Saptahik-Rashifal Cahitra Navratri Ashtami

Weekly Horoscope 7-13 April 2025 Dhanu Makar Kumbh Meen Saptahik Rashifal:  7 अप्रैल से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। ऐसे में सप्ताह सूर्य (Surya), शनि (Shanu), बुध (Budh), शुक्र (Shukra) , मंगल (Mangal) , गुरु की चाल (Guru Gochar) , नक्षत्रों का संयोग राशि चक्र की 12 राशियों में से धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि के लिए साप्ताहिक राशिफल में क्या खास लेकर आई है।

Advertisment

इनके लिए इस सप्ताह कौन सी तारीखें शुभ, कौन सी अशुभ होंगी। इस सप्ताह कौन सा दिन आपके लिए शुभ (Weekly Lucky Date)  है.

सप्ताह के उपाय क्या (Weekly Upay) हैं, सप्ताह की लकी राशियां (Chaitra Navratri 2025 Rashifal) कौन सी हैं जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे (8959594400) से साप्ताहिक राशिफल में। पढ़ें धनु (Dhanu), मकर (Makar) , कुंभ  (Kumbh) मीन (Meen)  का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal 2025) ।

साप्ताहिक गोचर (Weekly Grah Gochar 7-13 April 2025) 

सूर्य, शनि, बुध, शुक्र राहु का गोचर 

7 से 13 अप्रैल के बीच इस सप्ताह सूर्य, शनि, बुध, वक्री शुक्र और वक्री राहु मीन राशि में रहेंगे।

Advertisment

मंगल का गोचर

इसी हफ्ते मंगल कर्क राशि में रहेंगे।

गुरु का गोचर

इस सप्ताह गुरु वृष राशि में गोचर करेंगे।

धनु, मकर, कुंभ, मीन का साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Makar Kumbh Meen Saptahik Rashifal) 

धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Rashi Weekly Horoscope) 

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अष्टम भाव में बैठा नीच का मंगल आपको इस सप्ताह दुर्घटनाओं से बचाएगा। यहां पर मंगल नीचभंग राज योग बन रहा है। इस सप्ताह चतुर्थ भाव में बैठे सूर्य के कारण जनता के बीच में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है।

शुभ-अशुभ तारीखें

इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 अप्रैल लाभदायक है। 7 अप्रैल को आपके महत्वपूर्ण कार्यों को करने से बचना चाहिए।

Advertisment

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल (Makar Rashi Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में रक्त संबंधी समस्या हो सकती है। इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय से संबंधित कार्यों में सतर्क रहना चाहिए। भाई बहनों के साथ संबंध नरम और गरम बने रहेंगे। नवम भाव में बैठे केतु के कारण भाग्य इस सप्ताह आपका साथ दे सकता है।

शुभ अशुभ तारीखें

इस सप्ताह सात और 13 अप्रैल आपके लिए कार्यों को करने हेतु उपयुक्त है। 8, 9 और 10 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन जाप करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि समाप्त होने के बाद कैसे उठानी चाहिए पूजा, कलश और नारियल का क्या करना चाहिए

Advertisment

कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Rashi Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन भाव में सूर्य बैठा है। इसके अलावा बुध नीचभंग राज योग बन रहा है। साथ ही उच्च का शुक्र भी विराजमान है। अतः आपको इस सप्ताह धन लाभ होने की उम्मीद है।

आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपके माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है। छठे भाव में बैठे नीच के मंगल के कारण आपके द्वारा जरा सा प्रयास करने पर भी आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं।

शुभ-अशुभ तारीखें

इस सप्ताह आपके लिए 8, 9 और 10 तारीख कार्यों को करने हेतु उचित है। सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें तथा शनिवार को शनि मंदिर में जाकर उनका पूजन करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल (Meen Rashi Weekly Horoscope)

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है। लग्न में बैठे उच्च के शुक्र की सीधी दृष्टि सप्तम भाव पर है। जिसके कारण विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। इस सप्ताह आपको मानसिक थकावट संभव है। भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है। छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी। आपको अपने संतान से उचित सहयोग प्राप्त होगा।

शुभ अशुभ तारीखें

इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 अप्रैल कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं। सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

[caption id="attachment_727937" align="alignnone" width="1280"]jyotish aacharya pandit anil pandy sagar jyotish aacharya pandit anil pandy sagar[/caption]

यह भी पढ़ें:

मेष, वृष, मिथुन, कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि साप्ताहिकराशिफल

धनु, मकर, कुंभ, राशि साप्ताहिक राशिफल

Astrology Hindi News saptahik rashifal 2025 weekly horoscope 7-13 April2025 dhanu makar kumbh meen weekly horoscope 7-13 April2025 saptahik rashifal 7-13 April 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें