Advertisment

Weekly Horoscope: वक्री बुध और मंगल से सिंह-कन्या के बनेंगे काम, रामरक्षा स्त्रोत से कैसे बनेंगे तुला के काम

Weekly Horoscope 31 March-6 April 2025 Singh, Kanya, Tula, Vrashchik Saptahik Rashifal: मंगल-वक्री बुध, सिंह-कन्या पर डालेंगे असर, रामरक्षा स्त्रोत से कैसे बनेंगे तुला के काम chaitra navratri saptahik-rashifal-lucky-date-day-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Weekly Horoscope: वक्री बुध और मंगल से सिंह-कन्या के बनेंगे काम, रामरक्षा स्त्रोत से  कैसे बनेंगे तुला के काम

Weekly Horoscope 31 March-6 April 2025 Singh kanya tula vrashchik Rashi Saptahik Rashifal

Weekly Horoscope 31 March-6 April 2025 Singh, Kanya, Tula, Vrashchik Saptahik Rashifal: मार्च के महीने के अंत से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। इस सप्ताह की शुरुआत चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri Day 2) के दूसरे दिन के साथ होगी।

Advertisment

ऐसे में सप्ताह सूर्य (Surya), शनि (Shanu), बुध (Budh) , शुक्र (Shukra) , मंगल (Mangal) , गुरु की चाल (Guru Gochar) , नक्षत्रों का संयोग राशि चक्र की 12 राशियों में से सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि के लिए साप्ताहिक राशिफल में क्या खास लेकर आई है। इनके लिए इस सप्ताह कौन सी तारीखें शुभ, कौन सी अशुभ होंगी।

इस सप्ताह कौन सा दिन आपके लिए शुभ (Weekly Lucky Date)  है, सप्ताह के उपाय क्या (Weekly Upay) हैं, चैत्र नवरात्रि के नौ दिन की लकी राशियां (Chaitra Navratri 2025 Rashifal) कौन सी हैं जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे (8959594400) से साप्ताहिक राशिफल में। पढ़ें सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal 2025) ।

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh, Kanya, Tula, Vrashchik Weekly Horoscope) 

Advertisment

सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Singh Rashi Weekly Horoscope) 

इस सप्ताह आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। दुर्घटनाओं से आपको इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए। लाभ भाव में स्थित मंगल के कारण इस सप्ताह अगर आप दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तो भी आपको ज्यादा चोट नहीं आएगी। थोड़े धन आने की उम्मीद की जा सकती है।

साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें (Lucky Date) 

इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन अप्रैल कार्यों को करने के लिए लाभदायक है 6 अप्रैल को आपको सावधानीपूर्वक कार्यों को करना चाहिए। दो और 3 अप्रैल को आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी योग बन रहा है जिसके कारण दो और तीन को किए गए कार्यों में आपको शत-प्रतिशत सफलता मिल सकती है।

उपाय

इस सप्ताह आपको आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल (Kanya Rashi Weekly Horoscope) 

इस सप्ताह आपके माता जी का, आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रह सकता है। पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है। सप्तम भाव में बैठे शुक्र के कारण अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। नीच के बुध के बक्री होने के कारण व्यापार ठीक चलेगा।

Advertisment

साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें (Lucky Date) 

इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अप्रैल कार्यों को करने हेतु फलदायक हैं। 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। दो और तीन अप्रैल को भाग्य आपका विशेष रूप से साथ दे सकता है।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल (Tula Rashi Weekly Horoscope) 

इस सप्ताह आपके परिवार के लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा क्योंकि शत्रु क्षेत्री मंगल आपके भाग्य भाव में विराजमान है। छठे भाव में बैठे वक्री ग्रहों के कारण आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए। परंतु मजबूत सूर्य आपको शत्रुओं से बचाएगा। कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए।

Advertisment

साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें (Lucky Date) 

इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल तथा 6 अप्रैल कार्यों को करने के लिए परिणाम दायक है। दो और तीन अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना है।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल (Vrashchik Rashi Weekly Horoscope) 

इस सप्ताह आपका आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जीवन साथी के साथ में थोड़ी तकलीफ हो सकती है। नवम भाव में बैठे नीच के मंगल के कारण इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर यकीन करना पड़ेगा। आपको भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पावेगी। पंचम भाव में मित्र राष्ट्र में सूर्य बैठा हुआ है। इस कारण आपको अपने संतान से मदद मिल सकती है। छात्रों के लिए यह सप्ताह बड़ा उलझन भरा रहेगा।

साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें (Lucky Date) 

इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है। सप्ताह के बाकी दोनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

यह भी पढ़ें

मेष, वृष, मिथुन, कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल

धनु, मकर, कुंभ, राशि साप्ताहिक राशिफल

Aaj ka rashifal jyotish upay Astrology Hindi News lucky date day weekly-horoscope-31-march-6 april 2025 -singh kanya tula vrashchik chaitra navratri saptahik-rashifal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें