Weekly Horoscope 31 March-6 April 2025 Dhanu Makar Kumbh Meen Saptahik Rashifal: मार्च के महीने के अंत से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। इस सप्ताह की शुरुआत चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri Day 2) के दूसरे दिन के साथ होगी।
ऐसे में सप्ताह सूर्य (Surya) , शनि (Shanu) , बुध (Budh) , शुक्र (Shukra) , मंगल (Mangal) , गुरु की चाल (Guru Gochar) , नक्षत्रों का संयोग राशि चक्र की 12 राशियों में से धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि के लिए साप्ताहिक राशिफल में क्या खास लेकर आई है। इनके लिए इस सप्ताह कौन सी तारीखें शुभ, कौन सी अशुभ होंगी।
इस सप्ताह कौन सा दिन आपके लिए शुभ (Weekly Lucky Date) है, सप्ताह के उपाय क्या (Weekly Upay) हैं, चैत्र नवरात्रि के नौ दिन की लकी राशियां (Chaitra Navratri 2025 Rashifal) कौन सी हैं जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे (8959594400) से साप्ताहिक राशिफल में। पढ़ें धनु (Dhanu), मकर (Makar) , कुंभ (Kumbh) मीन (Meen) का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal 2025) ।
31 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल।
साप्ताहिक ग्रह गोचर (Weekly Grah Gochar)
सूर्य,शनि, बुध, शुक्र का गोचर (Surya budh Shukra Gochar)
इस सप्ताह सूर्य और शनि मीन राशि में रहेंगे। इनके अलावा वक्री बुध, वक्री राहु और वक्री शुक्र भी मीन राशि में भ्रमण कर रहे हैं।
मंगल का गोचर (Mangal Gochar)
मंगल ग्रह मिथुन राशि में है परंतु 2 अप्रैल की 9:42 रात से कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
गुरु का गोचर (Guru Gochar)
गुरु पूरे सप्ताह वृष राशि में ही रहेगी।
धनु, मकर, कुंभ, राशि साप्ताहिक राशिफल (Dhanu, Makar, Kumbh, Meen Rashi Saptahik Rashifal)
धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल
इस इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपके जीवन साथी को रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है। माता जी को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको भी पेट में कोई तकलीफ हो सकती है। आपकी प्रतिष्ठा इस सप्ताह बढ़ेगी। कार्यालय के कार्यों में आपकी उत्साह में वृद्धि होगी।
सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीखें (Weekly Lucky Unlucky Date)
इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अप्रैल कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है। 2, 3 और 6 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए।
धनु राशि के उपाय (Weekly Upay)
इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
शुभ दिन (Shubh Din)
सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।
मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल (Makar Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपका, आपके पिताजी और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सप्तम भाव में नीच के मंगल के कारण आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है। पंचम भाव में बैठा गुरु छात्रों की पढ़ाई को ठीक ढंग से कराएगा तथा आपको अपने संतान से सहयोग भी दिलवाएगा। भाग्य से आपके सहयोग मिल सकता है। लंबी यात्रा हो सकती है।
सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीखें (Weekly Lucky Unlucky Date)
इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है। चार और पांच अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए।
उपाय (Weekly Upay)
इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें।
शुभ दिन (Shubh Din)
सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है। थोड़ा सा प्रयास करने पर भी आपको अधिक धन की प्राप्ति होगी। परंतु यह सब धन आपको गलत रास्ते से ही आता हुआ प्रतीत होता है। आपका, आपके पिताजी का और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है।
सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीखें (Weekly Lucky Unlucky Date)
इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन अप्रैल लाभदायक है। 6 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य बड़े सोच समझ कर करना चाहिए।
उपाय (Weekly Upay)
इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ दिन (Shubh Din)
सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल (Meen Rashi Saptahik Rashifal)
इस सप्ताह मंगल पंचम भाव में नीच भंग राजयोग बना रहा है। जिसके कारण छात्रों की शिक्षा उत्तम चलेगी। आपको अपने संतान से सहयोग भी प्राप्त होगा।
इस सप्ताह आपके लग्न भाव में पांच ग्रह हैं जिसके कारण आपको इस सप्ताह काफी उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है। इन ग्रहों में बुध और शुक्र अस्त हैं अतः इनका कोई खास प्रभाव नहीं रहेगा। राहु के कारण सूर्य भी कोई विशेष प्रभाव नहीं दिखा पाएगा। इस सभी कारणों से आपको कोई चिंता करने की विशेष आवश्यकता नहीं है।
सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीखें (Weekly Lucky Unlucky Date)
इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक हैं। सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं।
उपाय (Weekly Upay)
इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहले रोटी गौ माता को दें।
शुभ दिन (Shubh Din)
सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
यह भी पढ़ें
मेष, वृष, मिथुन, कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल