Advertisment

Weekly Horoscope 2025: मेष राशि के लिए कैसा बीतेगा नया सप्ताह, 4 और 5 फरवरी क्यों है खास, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 3-9 Feb 2025 Mesh Rashi: मेष राशि के लिए कैसा बीतेगा ये सप्ताह, 4 और 5 फरवरी क्यों है खास, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल mesh-rashi-saptahik-rashifal-lucky-date-day-jyotish-upay-astrology-hindi-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Mesh Weekly Horoscope 31 March-6 April 2025

Mesh Weekly Horoscope 31 March-6 April 2025

Weekly Horoscope 3-9 Feb 205 Mesh Rashi: आने वाला सप्ताह हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आएगा। चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से कि 3 से 9 फरवरी के बीच का समय मेष राशि के लिए कैसा रहेगा।

Advertisment

साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal 2025)  में जानते हैं कि 3 से 9 फरवरी के बीच मेष राशि के लिए कौन सी तारीखें लकी- अनलकी (Lucky-Unlucky Date) रहेंगी, इस सप्ताह का शुभ दिन (Lucky Day)  और उपाय (Upay) क्या हैं।

कैसा रहेगा आपका प्यार (Love) , परिवार (Family) , करियर (Career) और पैसा (Money) , पढ़ें साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal ) ।

मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल (Mesh Weekly Horoscope)

करियर (Mesh Rashi Career) 

इस सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए उच्च के शुक्र शुभ फल देंगे। यही कारण है कि इस सप्ताह आपको कोर्ट कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने के योग बनेंगे। कार्यालय में कार्य करते समय सावधान रहें।

Advertisment

धन  (Mesh Rashi Arthik Rashifal) 

मेष राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टि से ये सप्ताह अच्छा बीतेगा। आपको पास धन आने का योग बन रहे हैं।

परिवार (Mesh Rashi Family) 

मेष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह भाई-बहनों के साथ संबंधों में मधुरता दिखाएगा। दिन सामान्य रहेगा। शत्रुओं से सावधान रहने की सलाह आपको दी जार रही है।

लकी डेट (Mesh Rashi Lucky Date) 

मेष राशि वालों को नए सप्ताह में 4 और 5 फरवरी कुछ भी काम करने के लिए लकी रहेंगीं यानी इन तारीखों में आप काम करेंगे तो आपको सफलता के योग बनते दिखेंगे।

Advertisment

6 और 7 फरवरी का दिन आर्थिक दृष्टि से आपके लिए लकी रहेगा। इन दो दिनों में आपके पास पैसा आएगा।

अशुभ तारीखें (Unlucky Date) 

हिन्दू पंचांग और ज्योतिषीय गणना के अनुसार 3 फरवरी को आपको सावधान रहने की जरूरत है।

सप्ताह के उपाय (Upay) 

3 से 9 फरवरी के बीच आपको रोजाना आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करने की सलाह दी जा रही है। इससे आपको कामों में सफलता के योग बनेंगे।

Advertisment

शुभ दिन (Lucky Day) 

मेष राशि वाले यदि मंगलवार को काम करेंगे तो उसमें लाभ होने की संभावना बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें:

मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल

धनु, मकर, कुंभ, मीन का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 3-9 Feb 2025 mesh rashi saptahik rashifal 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें