/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Weekly-Horoscope-6-12-Jan-2025-Vrash.webp)
Taurus Weekly Horoscope 7-13 April 2025
Weekly Horoscope 27 Jan-2 Feb 2025 Vrashi: माघ कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी के दिन से शुरू हो रहा नया सप्ताह इस बार साप्ताहिक राशिफल में वृष राशि वालों के लिए शुभ संकेत दे रहा है।
वक्री गुरु (Vakri Guru) आर्थिक लाभ के योग बना रहा है। चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से कि इस बार साप्ताहिक राशि फल (Saptahik Rashifal 2025) में आपके लिए पैसा, प्यार, परिवार और भाग्य के लिहाज से क्या खास रहेगा।
इस सप्ताह आपके लिए शुभ, अशुभ तारीखें, शुभ दिन और उपाय क्या हैं।
वृष राशि का साप्ताहिक राशिफल (Vrash Saptahik Rashifal 2025)
पैसा (Money)
वृष राशि वालों के लिए ये सप्ताह अनुकूल फल लेकर आएगा। आपके पास इस सप्ताह धन आने के योग हैं। आपके कुंडली में उच्च राशि में बैठे शुक्र जमकर लाभ दिलाएगे। इस हफ्ते 27 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक का समय बेहद शुभफल देने वाला रहेगा।
करियर (Career)
वृष राशि वालों के लिए करियर के लिहाज से बेहद खास रहेगा। जो जातक नौकरी पेशा हैं आफिस में आपके मान—सम्मान में वृद्धि होगी।
भाग्य (Luck)
वृष राशि वालों के लिए नया सप्ताह भाग्य का साथ दिलाने वाला होगा। हालांकि भाग्य के साथ आपको तब ही मिलेगा जब आप मेहनत करेंगे। इसलिए इस सप्ताह आपको मेहनत करने से कामों में अपने आप सफलता मिलती चल जाएगी।
सेहत (Health)
वृष राशि को से​हत के नजरिए से आपके लिए 27 जनवरी से सात दिन अनुकूल रहेंगे। वक्री गुरु आपके लिए शुभ संकेत लेकर आएगा। गुरु वक्री अवस्था (Vakri Guru) में होने के कारण पुरानी बीमारी से छुटकारा दिलाएगा। आपका स्वास्थ्य तो इस दौरान अच्छा रहेगा। हालांकि जीवन साथी के ​सेहत बिगाड़ सकता है।
इन तारीखों में करें शुभ काम, क्या है लकी डेट
वृष राशि वालों के लिए इस सप्ताह हफ्ते की दो तारीखें बेहद खास होने वाली हैं। जिसमें 31 जनवरी शुक्रवार और 1 फरवरी शनिवार का दिन बेहद खास रहेगा। इसके अलावा आपको इस सप्ताह 27 जनवरी सोमवार और 28 जनवरी मंगलवार को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
वृष के उपाय (Vrash ke Upay)
वृष राशि वाले यदि इस सप्ताह कामों में सफलता चाहते हैं तो उन्हें पंडित अनिल पांडे ने कुछ उपाय सुझाए हैं जिन्हें करके आप अपने दिन को शुभ बना सकते हैं।
आपको बस छोटा सा काम करना है। जिसमें आप प्रतिदिन स्नान करने के बाद तांबे के पत्र में जल चावल और लाल फूल डालकर सूर्य मत्रों का उच्चारण करते हुए (Surya Mantra) अर्घ्य दें।
सप्ताह का सबसे शुभ दिन (Lucky)
वृष राशि वालों को इस सप्ताह काम करने के लिए शुक्रवार का शुभ दिन शुक्रवार रहेगा।
[caption id="attachment_727937" align="alignnone" width="1280"]
new year rashifal 2025 Vrash rashi jyotish aacharya pandit anil pandy sagar[/caption]
यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope 2025: मेष राशि के लिए 27 जनवरी, 2 फरवरी क्यों है खास, उच्च के शुक्र क्या दे रहे संकेत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें