Weekly Horoscope 27 Jan-2 Feb 2025 Mithun: माघ का महीना चल रहा है। जनवरी खत्म होेने वाला है। ऐसे में जनवरी के आखिरी सप्ताह में ग्रहों की चाल (Grah Gochar) मेष राशि की किस्मत चमकाएगा।
चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से कि इस बार के साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal 2025) में 27 जनवरी से 2 फरवरी के बची मिथुन राशि (Mithun Rashi) वालों के लिए इस सप्ताह प्यार (Love Rashifal) , परिवार (Family Rashifal) , करियर (Career Rashifal) और पैसा (Arthik Rahifal) कैसा रहेगा।
इस महीने किन तारीखों में आपको कामों में सफलता मिलेगी।
कौन सी तारीखें आपके लिए शुभ (Lucky Date) होगी।
मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal 2025)
वक्री मंगल (Vakri Mangal) इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य लाभ दिलाएगा। कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें। आपको अपने कार्यालय में प्रसन्नता प्राप्त होगी।
सेहत (Mithun Health)
इस सप्ताह मिथुन राशि वालों की सेहत पहले से बेहतर रहेगी। पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी।
ग्रहों की चाल में वक्री मंगल (Vakri Mangal) 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच आपको लिए अच्छी सेहत बनाएंगे।
करियर (Mithun Weekly Horoscope Career)
यदि आपके कोई विवाह कोर्ट कचहरी में लंबित है। तो उन कामों में आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए सतर्क रहें।
हालांकि यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको इस सप्ताह के सात दिन लकी रहेंगे।
इस दौरान आपको कार्यालय में प्रसन्नता भी प्राप्त होने के आसार हैं।
भाग्य (Mithun Luck)
मिथुन राशि वालों को इस सप्ताह कार्यालय में सम्मान प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपको भाग्य का पर्याप्त साथ मिलेगा।
हालांकि इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से बचने की सलाह दी जा रही है।
स्वास्थ्य (Mithun ka Bhagya)
आपका स्वास्थ्य तो इस सप्ताह बढ़िया रहेगा लेकिन आपके पार्टनर को सेहत संबंधी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
लकी डेट (Mithun Lucky Date)
अगर आपकी राशि मिथुन राशि है तो आपके लिए इस सप्ताह 27 जनवरी सोमवार और 28 फरवरी मंगलवार को दोपहर तक का टाइम बेहद खास रहेगा। अगर आप 2 फरवरी को कोई काम करना चाहते हैं तो ये दिन आपके लिए शुभकारी रहेगा।
इन तारीखों में भूलकर भी न करें काम (Mithun Unlucky Date)
मिथुन राशि वालों को 28 जनवरी की दोपहर से लेकर 29 जनवरी तक सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। यानी इस दौरान आपको बेहद सावधान रहना है। इसके अलावा 30 जनवरी को भी अलर्ट रहें तो सही रहेगा।
मिथुन के लिए इस सप्ताह के उपाय (Mithun ke Upay)
मिथुन राशि वालों के ये सप्ताह वैसे तो खास रहेगा, यदि आप इस सप्ताह के दिनों को और अधिक खास बनाना चाहते हैं तो आपको डेली गरीब लोगों गुड़ का दान करने की सलाह दी जा रही है।
लकी दिन ( Lucky Day)
मिथुन राशि वाले इस दिन रविवार का दिन लकी रहेगा। यदि आप इन दिनों में काम करेंगे तो सफलता के योग बनेंगे।
यह भी पढ़ें:
Weekly Horoscope 2025: वृष राशि के लिए 31 जनवरी, 1 फरवरी क्यों है खास, वक्री गुरु क्या दे रहे संकेत