weekly Horoscope 27 Jan-2 Feb 2025: 27 जनवरी से नया सप्ताह शुरू हो रहा है ऐसे में यदि आपकी राशि मेष है और जानना चाहते हैं कि 27 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक के सप्ताह में ग्रहों की चाल (Grah Gochar) आपके लिए क्या खास लेकर आ रही है।
इस सप्ताह आपके कौन से काम बनेंगे, तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से कि साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal) में आपके के लिए सप्ताह की शुभ-अशुभ (Lucky-Unlucky Date) तारीखें कौन सी हैं, शुभ दिन (Shubh Din) और उपाय (Upay) क्या हैं।
ये सप्ताह मेष राशि के लिए मिलाजुला असर दिखाएगा। आपका स्वास्थ्य (Health) , प्यार (Love) , पैसा (Money) इस हफ्ते कैसा रहेगा।
किन तारीखों में आपके काम बनेंगे, किस दिन काम करने से आपको सफलता मिलेगी जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे (Anil Pandey) से।
मेष राशि का साप्ताहिक (Mesh Rashi Saptahik Rashifal)
मेष राशि की सेहत
इस सप्ताह मेष राशि वालों का स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। आपको अभी तक चली आ रही समस्याओं से थोड़ी राहत मिल सकती है।
पैसा
मेष राशि वालों के लिए वक्री गुरु और शनि देव शुभ प्रभाव दिखाएंगे। इनके जीवन में धन लाभ के अच्छे योग बनेंगें।
करियर
मेष राशि वालों में जो नौकरी पेशा हैं उन्हें कार्यालय में सतर्क रहना होगा। आपके साथ कोई साजिश हो सकती है। यदि आपके कोर्ट कचहरी के कुछ काम पेंडिंग हैं तो आपकी कुंडली में उच्च के शुक्र सफलता दिलाएगा। बस आपको इसके लिए सही और असरदार प्रयास करने होंगे।
शुभ तारीखें
27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच में आपको कुछ तारीखों में सफलता मिलने के योग अधिक रहेंगे। इसमें आपको 28, 29 और 30 जनवरी को काम करने से सफलता मिल सकती है। यानी इन दिनों में किए गए काम आपको लाभ दिला सकते हैं।
अशुभ तारीखें
मेष राशि वालों को अगले महीने यानी 2 फरवरी को कोई भी काम करने में सतर्क रहना होगा।
उपाय
इस सप्ताह यदि आप रोजाना आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करेंगे तो आपको लाभ मिलने के आसार बनते जाएंगे।
शुभ दिन
सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
यह भी पढ़ें: