Advertisment

Weekly Horoscope: नवरात्रि का पहला दिन इनके लिए है बेहद शुभ, वृश्चिक को सूर्य कराएंगे धन लाभ, पढ़ें सिंह-कन्या का हाल

Weekly Horoscope 24-30 March 2025: नवरात्रि का पहला दिन किसके लिए है बेहद शुभ, वृश्चिक को सूर्य कराएंगे धन लाभ, पढ़ें सिंह-कन्या का हाल weekly-horoscope-24-30-march-2025-singh-kanya-tula-vrashchik-chaitra-navratri-pratipada-saptahik-rashifal-lucky-unlucky-date-day-upay-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
weekly-horoscope-24-30-march-2025, singh kanya tula vrashchik saptahik Rashifal

weekly-horoscope-24-30-march-2025, singh kanya tula vrashchik saptahik Rashifal

Weekly Horoscope 2025 Singh, Kanya Tula Vrashchik Saptahik RashifalP सोमवार से नया सप्ताह शुरू हो रहा है। लेकिन इस सप्ताह में अंत में चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हो जाएगी।

Advertisment

ऐसे में यदि आप भी अपनी राशि के अनुसार जानना चाहते हैं कि 24 से 30 मार्च के बीच के सात दिन यानी ये सप्ताह सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक के लिए कैसा बीतेगा। आपके लिए इस सप्ताह की लकी, डेट और दिन कौन से हैं। इस सप्ताह आपके लिए उपाय क्या हैं। पढ़ें साप्ताहिक राशिफल (Singh kanya tula vrashchik ka Saptahik Rashifal) ।

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल (Singh, Kanya, Tula, Vrashchik Saptahik Rashifal)

सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी। दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं परंतु उनसे आपको सावधान रहना चाहिए। शत्रु क्षेत्री मंगल के कारण आपको धन लाभ में कमी आएगी। परंतु इसी के कारण आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा।

Advertisment

साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें (Lucky Date) 

इस सप्ताह आपके लिए 26 के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल है। सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सप्तम भाव में चार ग्रहों के होने के कारण जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है। इस सप्ताह आपके शत्रु शांत रहेंगे परंतु उनसे आपको सावधान भी रहना चाहिए। भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी। आपको ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मामले में सावधान रहना चाहिए।

Advertisment

साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें (Lucky Date) 

इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 मार्च शुभ है। 26 के दोपहर के बाद से तथा 27 और 28 मार्च को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रति दिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा। इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा। भाग्य भाव में कमजोर मंगल के कारण भाग्य के सहारे आपको नहीं रहना चाहिए। अपने शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए। संतान से आपके सहयोग प्राप्त हो सकता है।

साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें (Lucky Date) 

24, 25 और 26 के दोपहर तक का समय फल दायक है। 29 और 30 मार्च को आपके कार्यों को सावधानी पूर्वक करना चाहिए।

Advertisment

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल -

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। पंचम भाव में बैठे सूर्य के कारण धन आने की उम्मीद है। संतान भाव में बैठे चार ग्रहों के कारण इस सप्ताह आपको अपने संतान का ध्यान रखना चाहिए। छात्रों की पढ़ाई में थोड़ी बहुत बाधाएं आयेंगी परंतु अगर वे सावधान रहेंगे तो पढ़ाई अच्छी चलेगी। भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे।

साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें (Lucky Date) 

इस सप्ताह आपके लिए 26 के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख लाभप्रद है। सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

यह भी पढ़ें: 

मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल

धनु, मकर, कुंभ, मीन ​का साप्ताहिक राशिफल

weekly-horoscope-24-30-march-2025 singh kanya tula vrashchik-Chaitra Navratri pratipada saptahik-rashifal. weekly lucky-unlucky-date-day upay-hindi-news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें