Advertisment

Weekly Horoscope: वक्री ग्रह से मीन की बढ़ सकती हैं परेशानी, गायत्री मंत्र से बनेंगे कुंभ के काम, पढ़ें धनु, मकर का हाल

Weekly Horoscope 24-30 March 2025 Dhanu Makar Kumbh Meen Saptahik Rashifal : वक्री ग्रह से मीन की बढ़ सकती हैं परेशानी, गायत्री मंत्र से बनेंगे कुंभ के काम, पढ़ें धनु, मकर का हाल weekly-horoscope-24-30-march-2025-dhanu-makar-kumbh-meen-chaitra-navratri-saptahik-rashifal-lucky-unlucky-date-day-upay-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
weekly-horoscope-24-30-march-2025-dhanu-makar-kumbh-meen-Chaitra Navratri saptahik-rashifal

weekly-horoscope-24-30-march-2025-dhanu-makar-kumbh-meen-Chaitra Navratri saptahik-rashifal

Weekly Horoscope 24-30 March 2025 Dhanu, Makar, Kumbh, Meen Saptahik Rashifal: 24 मार्च से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। इस सप्ताह के अंतिम दिन से चैत्र नवरात्रि भी प्रारंभ हो जाएंगी।

Advertisment

ऐसे में चलिए जानते हैं सूर्य की चाल (Surya ka Gochar) , वकी बुध (Vakri Budh) , शुक्र (Vakri Shukra) और राहु मंगल (Mangal Gochar) का राशि परिवर्तन धनु (Dhanu), मकर (Makar) , कुंभ (Kumbh) , मीन (Meen Rashi) राशि के जातकों पर क्या असर दिखाएगा।

इस सप्ताह आपके लिए शुभ, अशुभ तारीखें (Lucky Date) कौन सी हैं, सप्ताह के उपाय (Jyotish Upay) और शुभ दिन (Shubh Din) क्या हैं।

जानते है।  ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से। पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 24 से 30 मार्च का  धनु, मकर, कुंभ, मीन का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal) ।

Advertisment

साप्ताहिक ग्रह गोचर

सूर्य का गोचर

इस पूरे सप्ताह सूर्य मीन राशि में रहेंगे।

बुध का गोचर

इस सप्ताह बुध मीन राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे।

उनके साथ वक्री शुक्र और वक्री राहु भी मीन राशि में ही गोचर करेंगे।

मंगल का गोचर

इस सप्ताह मंगल मिथुन राशि में रहेगा।

गुरू का गोचर

इसी प्रकार गुरु वृष राशि में भ्रमण करेंगे।

धनु, मकर, कुंभ, मीन ​का साप्ताहिक राशिफल  (Dhanu Makar Kumbh Meen Weekly Horoscope) 

धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Rashifal) 

धनु राशि के जातकों का इस सप्ताह स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे। इस सप्ताह मंगल अपने शत्रु बुध के घर में बैठा हुआ है, जिसके कारण कार्यालय में आपको सावधान रहना चाहिए। धन भाव पर मंगल की दृष्टि होने के कारण इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद की जा सकती है।

साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें (Lucky Date) 

इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 तारीख कार्यों को करने हेतु लाभकारी हैं। सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं।

Advertisment

सप्ताह के उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका, आपके माता जी और पिताजी का तथा आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा। आपके संतान को पेट की थोड़ी समस्या हो सकती है। छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी। लंबी यात्रा का योग बन सकता है। आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए क्योंकि भाग्य भाव पर वक्री ग्रहों की दृष्टि है। सामान्य धन आने की उम्मीद की जा सकती है।

साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें (Lucky Date) 

इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 मार्च के दोपहर तक का समय कार्यों को करने हेतु उत्तम है। सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं।

सप्ताह के उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

यह भी पढ़ें: 

धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Rashi Saptahik Rashifal) 

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है। धन भाव में चार ग्रहों की होने के कारण धन के मामले में आपको सावधान भी रहना चाहिए। इस सप्ताह आपके संतान को कष्ट हो सकता है। कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए। दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए। आपके जीवनसाथी के कमर और गर्दन में दर्द हो सकता है।

Advertisment

सप्ताह की शुभ अशुभ तारीखें

इस सप्ताह आपके लिए 26 के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल है। 24, 25 और 26 के दोपहर तक आपको सावधान होकर कार्यों को करना चाहिए।

सप्ताह के उपाय 

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की तीन माला का जाप करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से मदद मिल सकती है। अगर आप परिश्रम करेंगे तो आपको अपने कार्यों को करने में आसानी रहेगी। आपके लग्न में तीन वक्री ग्रह बैठे हुए हैं, जिसके कारण आपको स्वास्थ्य की परेशानी हो सकती है। परंतु मेरे विचार से केवल मानसिक परेशानी ही होगी। भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे। आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी कमी हो सकती है।

सप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें

इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 मार्च प्रतिष्ठा दायक हैं। 26 के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें तथा साथ में रुद्राष्टक का पाठ भी करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

[caption id="attachment_727937" align="alignnone" width="1280"]jyotish aacharya pandit anil pandy sagar jyotish aacharya pandit anil pandy sagar[/caption]

यह भी पढ़ें: 

मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल

धनु, मकर, कुंभ, मीन ​का साप्ताहिक राशिफल

Aaj ka Rashifal: मेष वालों की रोजगार की तलाश होगी पूरी, वृष को हाथ लगेगा नया काम, पढ़ें मिथुन-कर्क का दैनिक राशिफल

hindi news jyotish upay saptahik rashifal lucky unlucky date day dhanu makar kumbh meen saptahik rashifal weekly-horoscope-24-30-march-2025 -Chaitra Navratri 2025 pratipada rashifal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें