Advertisment

Weekly Horoscope 2024: साल का आखिरी सप्ताह किसके लिए होगा खास, मेष, वृष, मिथुन, कर्क के लिए क्या हैं संकेत

Weekly Horoscope 23-29 Dec 2024: 23 दिसंबर से साल का आखिरी सप्ताह शुरू हो रहा है. इस सप्ताह ग्रहों की चाल नक्षत्रों का संयोग साप्ताहिक राशिफल में मेष (Mesh) , वृष (Vrash) , मिथुन ( Mithun) , कर्क (Kark) के लिए क्या खास लेकर आ रहा है.

author-image
Preeti Dwivedi
Weekly-Horoscope- 2025

Weekly-Horoscope- 2025

Weekly Horoscope (Saptahik Rashifal) 23-29 Dec 2024: 23 दिसंबर से साल का आखिरी सप्ताह शुरू हो रहा है. इस सप्ताह ग्रहों की चाल नक्षत्रों का संयोग साप्ताहिक राशिफल में मेष (Mesh) , वृष (Vrash) , मिथुन ( Mithun) , कर्क (Kark) के लिए क्या खास लेकर आ रहा है.

Advertisment

क्या इन्हें नौकरी में प्रमोशन मिलेगा, इनका आने वाला कैसा बीतेगा, जानते हैं पंडित अनिल पाण्डेय से साल 2024 के अंतिम साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal 2024) में।

23 से 29 दिसंबर 2024 के बीच जन्म लेने वालों का भविष्यफल

साल के अंतिम साप्ताहिक राशिफल को जानने के पहले हम आपको बताते हैं की 23 से 29 दिसंबर के बीच जन्म लेने वाले बच्चों का भविष्य कैसा रहेगा.

सप्ताह के प्रारंभ से लेकर 25 तारीख को 1:55 am रात तक जन्म लिए बच्चों की राशि कन्या रहेगी।

Advertisment

यह बच्चे शत्रुहन्ता भाग्यशाली और प्रतिष्ठावांन होंगे।

25 तारीख के 1:55 a.m रात से लेकर 27 तारीख के 1:30 पीएम दिन तक जन्म लिए बच्चों की राशि तुला होगी।

यह बच्चे भाई बहनों के प्रिय और समाज में उनकी बड़ी प्रतिष्ठा रहेगी।

27 तारीख के 1:30 पीएम दिन से लेकर 29 तारीख को 11:30 पीएम रात तक जन्म लेने वाले बालकों की राशि वृश्चिक रहेगी।

यह बच्चे उत्तम व्यापारी धनी और समाज में बड़ी प्रतिष्ठा वाले होंगे।

मेष से लेकर मीन तक का 23 से 29 दिसंबर का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope 23-29 Dec 2024)

Advertisment

मेष लग्न राशि (Mesh Weekly Horoscope) 

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी। भाग्य आपका साथ देगा। धन आने की उम्मीद है। माता और पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। आपको इस सप्ताह अपने संतान से सहयोग नहीं मिल पाएगा।

साप्ताहिक शुभ तारीखें

इस सप्ताह आपके लिए 25, 26 और 27 की दोपहर तक का समय उत्तम है। सप्ताह के बाकी दिनों में आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए।

Advertisment

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष लग्न राशि (Vrash Weekly Horoscope) 
इस सप्ताह आप कार्यालय के कार्यों में सफल रहेंगे। भाग्य से आपको मदद मिल सकती है। गलत रास्ते से धन आने का योग है। आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों के पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी। व्यापार ठीक चलेगा। माता जी को कष्ट हो सकता है। भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे।

साप्ताहिक शुभ तारीखें 

इस सप्ताह आपको 25, 26 और 27 को सतर्क रहकर काम करना चाहिए। 27, 28 और 29 दिसंबर को आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है।

उपाय

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन लग्न राशि (Mithun Weekly Horoscope)

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा। जीवनसाथी का और आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। माता-पिता जी को तकलीफ हो सकती है। धन आने का सामान्य योग है। कचहरी के कार्यों में रिस्क न लें। आपको अपने संतान से कोई खास मदद नहीं मिल पाएगी। इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ है।

साप्ताहिक शुभ तारीखें 

27 के दोपहर के बाद से लेकर 28 और 29 तारीख को अगर आप बीमार हैं तो आप स्वस्थ होने लगेंगे । शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त कर सकते हैं ।

उपाय 

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क लग्न राशि (Kark Weekly Horoscope)

अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी। भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी। अगर आप प्रयास करेंगे तो आप शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं।

साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपके लिए 25, 26 और 27 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है।

27 के दोपहर के बाद से 28 और 29 तारीख को आपके संतान को कष्ट हो सकता है।

उपाय 

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope: सिंह को कर्ज से मिलेगी मुक्ति, गरीबों के बीच में कंबल बाटने से किसे मिलेगा लाभ

saptahik rashifal Astrology Hindi News mesh vrash mithun kark ka saptahik rashifal weekly horoscope 23-29 Dec 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें