Advertisment

Weekly Horoscope 2025: मेष राशि के लिए लाल फूल का ये उपाय इस सप्ताह खोलेगा भाग्य, 14, 15, 16 जनवरी शुभ या अशुभ

Weekly Horoscope 2025: मेष राशि के लिए लाल फूल का ये उपाय इस सप्ताह खोलेगा भाग्य, 14, 15, 16 जनवरी शुभ या अशुभ weekly-horoscope-2025-aries-mesh-rashi-love-career-money-saptahik-rashifal-shubh-ashubh-tareekh-lucky-day-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Mesh Weekly Horoscope 31 March-6 April 2025

Mesh Weekly Horoscope 31 March-6 April 2025

Weekly Horoscope 13-19 Jan 2025 Mesh:  नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आता है। 13 जनवरी से शुरू होेने वाला सप्ताह मेष राशि के लिए क्या खास लेकर आएगा।

Advertisment

इनका प्यार (Love ) , परिवार (Family) कैसा रहेगा। इस सप्ताह इन्हें भाग्य (Luck) का साथ मिलेगा या नहीं, पैसा इनके पास आएगा या नहीं, जानते हैं साप्ता​हिक राशिफल (Saptahik Rashifal)  में ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से।

मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल

आने वाला सप्ताह मेष राशि वालों के लिए सामान्य रहने वाला है। इस सप्ताह आपकी समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

मेष राशि आर्थिक राशिफल

पैसे की बात करें तो इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है।

मेष राशि का भाग्य

इस सप्ताह मेष राशि वालों को भाग्य का मिलाजुला साथ मिलेगा।

मेष राशि का करियर

मेष राशि वालों में जो नौकरीपेशा हैं उनकी कार्यालय में स्थिति सामान्य रहेगी। हालांकि इस सप्ताह मकर के सूर्य से आपको लाभ मिलते नहीं दिख रहा है।

Advertisment

सप्ताह की शुभ तारीखें

इस सप्ताह मेष राशि वालों के लिए 14, 15 और 16 की दोपहर तक का समय काम करने के लिए बेहद लकी रहेगा। याानी इन तारीखों में आप काम करेंगे तो आपके काम पूरे होंगे।

इसके विपरीत आपको 19 जनवरी को अगर आप कोई काम करने की सोच रहे है। तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। इस दिनों में काम करने से आपके काम में रुकावट आ सकती है।

मेष राशि के लिए सप्ताह के उपाय

इस सप्ताह अगर आप सुबह से स्नान करने के बाद एक तांबे के पात्र में जल लेकर अक्षत और लाल पुष्प डाल कर भगवान सूर्य को अर्ध्य देंगे तो आपको लाभ होगा। आपको ध्यान रखना है कि सूर्य को जल चढ़ाते समय सूर्य मंत्रों का जाप करते जाएं।

Advertisment

मेष राशि के लिए सप्ताह का शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

यह भी पढ़ें : 

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल

Numerology: जीवनसाथी को कभी धोखा नहीं देतीं, इस मूलांक में जन्मीं लड़कियां, पति और ससुराल के लिए होती हैं बेहद लकी

mesh rashi jyotish upay saptahik rashifal Astrology Hindi News lucky day weekly horoscope 2025 aries zodic sign shubh ashubh tareekh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें